Advertisement

CM Yogi: 49 हजार का कुंडल, 20 हजार की रूद्राक्ष माला, एक रिवॉल्वर…जानिए कितनी है सीएम की संपत्ति

Share
Advertisement

CM Yogi Adityanath Affidavit: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शुक्रवार को सीएम ने गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान फाइल किए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया. शपथ पत्र में सीएम ने बताया कि उनके पास 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सीएम योगी ने ये भी बताया है कि उनके ऊपर एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है. साथ वह एक लाख रुपए की नगदी रखे हुए है.

Advertisement

1 करोड़ 54 लाख 94 हजार और 54 रुपए की संपत्ति

अपने हलफनामे में उन्होंने बताया, उनके पास कुल 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये की संपत्ति है. इसमें 1 लाख रुपये नकद है. इससे पहले 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद का चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने अपनी संपत्ति 95.98 लाख रुपये बताई थी. 5 साल में उनकी संपत्ति करीब 60 लाख रुपये बढ़ गई है. जिसका ब्योरा उन्होंने दिया है.  

सीएम के पास क्या-क्या है?

सीएम योगी ने बताया कि, दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर की 6 जगहों पर अलग-अलग बैंकों में 11 अकाउंट्स हैं. इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा हैं. सीएम योगी के पास जमीन या घर नहीं है. लेकिन उनके पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37.57 लाख रुपये जमा हैं.

49 हजार रुपए के कुंडल और 20 हजार रुपए के रूद्राक्ष

इसके अलावा अपने हलफनामे में उन्होंने जानकारी दी कि, उनके पास 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल हैं. इनका वजन 20 ग्राम है. साथ ही योगी सोने की चेन में रुद्राक्ष माला हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. इस चेन का वजन 10 ग्राम है. 12 हजार रुपये का एक मोबाइल है. साथ ही उन्होंने अपने पास एक कार भी नहीं होने का दावा किया है.

हथियारों की दी जानकारी

आगे उन्होंने ब्योरा देते हुए बताया कि, वह अपनी सुरक्षा के लिए हथियार भी रखते हैं. उनके पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *