‘सुंदरता देख राज्यसभा भेजा’ प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर शिंदे गुट के MLA का विवादित बयान

जातीय हिंसा से लेकर राजनीति तक महिलाओं के सम्मान स्वाभिमान को ठेस पंहुचाने के मामले सामने आते रहते है। महिलाओं को लेकर भद्दी बयानबाजी का मामला सामने आया है महाराष्ट्र से जहां सीएम एकनाथ शिंदे के गुट के एक विधायक ने उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर शर्मनाक और विवादित बयान दिया है। एक महिला के लिए बोले गए अपशब्दों पर अब विधायक की जमकर अलोचना की जा रही है।
शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के विधायक संजय शिरसाट ने दावा किया कि प्रियंका चतुर्वेदी को उनकी सुंदरता के कारण आदित्य ठाकरे ने राज्यसभा भेजा था। अब इस पर खुद प्रियका चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा ‘मुझे यह बताने के लिए किसी गद्दार की जरूरत नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं वहां क्यों हूं। शिरसाट ने राजनीति और महिलाओं पर अपनी बीमार मानसिकता वाली सोच प्रदर्शित की है। वहीं शिरसाट के बयान पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिरसाट का दिमाग सड़ गया है।
ये भी पढ़ें:Delhi: नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर शख्स ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत