Advertisement

उत्तराखंड में सैनिक सम्मान कार्यक्रम में BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बोले- सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य

Share
Advertisement

देहरादून: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा रायवाला (उत्तराखंड) में बोले मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला। सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता ही है, परन्तु कितना भी सम्मान दिया जाए वो कम पड़ेगा, शब्दों में उसको बयान करना तो और भी कम पड़ेगा। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है, मजबूत है और तीव्र गति से आगे बढ़ने के लिए आतुर है। ये सुरक्षा और मजबूती अगर नेतृत्व ने प्रदान की है, तो भारत की फौज ने भी साथ खड़े होकर जवाब दिया है।

Advertisement

उत्तराखंड ने जो गौरव प्रदान किया है वो हमेशा हमें याद रखना चाहिए

 आगे उन्होनें कहा कि बहुत से लोग कहते थे कि डिफेंस की चिंता करनी चाहिए परन्तु डिफेंस के बज़ट के बारे में किसी ने सोचा था क्या? 2011-12 में डिफेंस का बज़ट 1 लाख 47 हज़ार करोड़ था। आज भारत का डिफेंस बज़ट 4 लाख 78 हज़ार करोड़ रुपए है। PM मोदी ने डिफेंस को प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री मोदी जी के आने के बाद भारतीय डिफेंस के आधुनिकीकरण का काम शुरू हो गया है। आज 36 रॉफेल फाइटर जेट हमारे बेड़े में जुड़ गए हैं। 28 अपाचे हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक चॉपर और 145 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर भी भारत के सुरक्षा बेड़े में शामिल हो चुकी हैं।

सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य: JP नड्डा

जे. पी. नड्डा ने कहा कि आज 3,812 किमी ऑल वेदर रोड की कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। जिसमें से 3,300 किमी की 61 सड़कें बन चुकी हैं। मैं भारत की फौज और विशेषकर BRO को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने ऑल वेदर रोड बनाकर मोदी जी के सपनें को साकार किया है। नेतृत्व के बदलने से क्या फर्क पड़ता है इसे भी हमें समझना चाहिए। 2011-12 में भारत का डिफेंस बजट 1,43,000 करोड़ रुपये था। 2020-21 में भारत का डिफेंस बजट 4,78,000 करोड़ रुपये है। 1,35,000 करोड़ रुपये से सिर्फ नए असलहे खरीदने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें