Advertisement

देहरादून में Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, हर Ex-Servicemen/जवान को दी जाएगी सरकारी नौकरी

देहरादून में Arvind Kejriwal
Share
Advertisement

उत्तराखंड: Dehradun के परेड ग्राउंड से विशाल ‘नवपरिवर्तन सभा’ को दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने (देहरादून में Arvind Kejriwal) संबोधित करते हुए कहा उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो यहां का रहने वाला कोई भी फौजी, सैनिक, सिपाही और पैरामिलिट्री फोर्स किसी भी ऑपरेशन में अगर शहीद होंगे तो हम उसके परिवार को सम्मान राशि के तौर पर 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Advertisement

अब उत्तराखंड का भी कोई जवान शहीद होगा तो उसके परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

अरविंद केजरीवाल आगे बोले उत्तराखंड से सबसे ज्यादा लोग भारत माता की सेवा करने जाते हैं। ये शहीदों की, देशभक्तों की और वीरों की भूमि है। उत्तराखंड से कोई भी जवान, चाहे वो फौज से हो, पैरामिलिट्री फ़ोर्स से हो या पुलिस से हो। जो देश सेवा करते हुए शहीद होगा उनके परिवार को हमारी सरकार 1 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि देगी।

देहरादून में Arvind Kejriwal के बड़े ऐलान…

पहले देश के लिए कुर्बान होने वाले जवान की जान की कीमत एक सिलाई मशीन होती थी।

हमने हर शहीद के परिवार को सम्मान पूर्वक ₹ 1 Crore दिए।

अब उत्तराखंड का भी कोई जवान शहीद होगा तो उसके परिवार को AjayKothiyal 1 करोड़ देकर आएंगे।

उत्तराखंड के हर Ex-servicemen / जवान को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

Retirement के बाद उन्हें नौकरी ढूंढने की जरूरत नहीं, सीधे सरकार में नौकरी देंगे।

आगे उन्होनें कहा पिछले 20 सालों में आप लोगों ने 10 साल बीजेपी और 10 साल काँग्रेस को दिए। मैं सारे फौजियों से कहना चाहता हूं कि एक मौका कर्नल कोठियाल जी को देकर देखो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *