Advertisement

‘बीयर गोदाम के पते पर छपा था UPTET का पर्चा’- अखिलेश यादव

Share
Advertisement

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने हाल ही में लीक हुए UPTET परीक्षा पत्र की छपाई प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।

Advertisement

अखिलेश यादव ने शनिवार दोपहर ट्वीट करके लिखा है, “टीईटी परीक्षा का पेपर बीयर के एक गोदाम के पते पर छपना ‘गोपनीय छपाई’ का बड़ा घोटाला है।

भाजपा सरकार में तो यूँ ही हर बार पेपर ‘लीक’ होगा। इसीलिए 2022 में बेरोज़गार सपा की सरकार बना रहे हैं क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा है कि सपा के आने से ही सब कुछ फिर से ‘ठीक’ होगा।”

अखिलेश यादव इससे पहले भी पर्चा लीक करवाने का आरोप योगी सरकार पर लगा चुके हैं।

बीती 1 दिसंबर को उन्होंने कहा है, “उम्मीदवारों को ये पता है कि पर्चा लीक सरकार ने ही करवाया है। वे पेपर लीक करवाते हैं ताकि उन्होंने युवाओं को नौकिरियां न देनी पड़ें। मैं युवाओं को आश्वासन देता हूं कि समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के बाद युवाओं को रोजगार से जुड़े अवसर देगी।”

वहीं योगी आदित्यनाथ मामले में जांच काफी सख्ती और तेजी से करा रहे हैं। यूपी एसटीएफ ने अब तक संबंधित मामले में 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया था कि, “वह कंपनी जहां पेपर प्रिंट किए गए, उसके निदेशक अनूप प्रसाद को भी गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया है। साल 2021 में यूपीटीईटी परीक्षा के नियंत्रक संजय उपाध्याय को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। जांच अधिकारी ने पाया है कि पेपर लीक के लिए दोनों लोग ज़िम्मेदार हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *