Advertisement

चुनाव से 12 घंटे पहले पीएम मोदी का इंटरव्यू, अजय मिश्रा टेनी, मीडिया और राहुल पर की बातचीत

PM Interview TO ANI
Share
Advertisement

बुधवार को प्रधानमंत्री ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में उन्होंने भाजपा के चुनाव शैली, योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली, यूपी में कानून व्यवस्था, अजय मिश्रा टेनी, राहुल गांधी और कई मुद्दों पर बात की। इंटरव्यू में उन्होंने कहा- इस चुनाव में सभी राज्यों में भाजपा के प्रति लहर है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि हम पांचों राज्यों में बहुमत से जीतेंगे। लोगों ने हमारे काम को देखा है, हमें परखा है।

Advertisement

प्रधानमंत्री भाजपा के पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि हमने बहुत पराजय देखें हैं तब जाकर विजयी हुए हैं। इससे जुड़ा एक किस्सा बताते हुए प्रधानंत्री कहते हैं कि एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की जमानत बच गई।

ANI का सवाल था कि विपक्ष यानि की समाजवादी पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार हमारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाती है, इसपर मोदी जी ने कहा कि कि देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे। लेकिन हमारी योजनाएं इतनी अच्छी हैं कि विपक्ष इसे अच्छा मानकर क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं।

देश की शक्ति को उभारना हमारा काम
विदेश नीति पर बात करते हुए PM ने कहा कि मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु ले गया, फ्रांस के राष्ट्रपति को यूपी ले गया, जर्मन चांसलर को कर्नाटक ले गया। पहले उन्हें दिल्ली तक ही सीमित कर दिया जाता था। मैं UN में तमिल में बोलता हूं दुनिया को गर्व होता है कि भारत के पास दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है।

मीडिया की अपनी मजबूरियां हैं: PM

मीडिया को लेकर पीएम ने कहा कि विदेशों की मीडिया कभी देशहित से ऊपर काम नहीं करते। आगे उन्होंने कहा कि मीडिया किसके दबाव में कर रहा है, क्यों कर रहा है इसपर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन उनकी भी मजबूरियां हैं, उनके अपने व्यापारिक हित हैं।

लखीमपुर हिंसा के आरोपी के पिता अजय मिश्रा टेनी पर बोले मोदी

लखीमपुर हिंसा के आरोपी के पिता अजय मिश्रा टेनी के बीजेपी में अब तक शामिल होने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है।

परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन हैं: PM

परिवारवाद पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब बेटा कैसा भी हो, लेकिन वही अध्यक्ष बनेगा तो ऐसे में असली राजनीतिक टैलेंट का क्या होगा। भारतीय जनता पार्टी का मंत्र है, सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास। हम इसी भावना से काम करते हैं। हमें समाज के दबे-पिछड़े वर्ग की चिंता क्यों नहीं करना चाहिए। हम जनता के कल्याण पर फोकस करते हैं। भारतीय जनता पार्टी इसलिए आगे बढ़ रही है क्योंकि लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ रही है।

किसी के पिता जी, दादा जी, नाना जी, नानी जी के लिए कोई बयान नहीं दिए: पीएम

नेहरू परिवार को लेकर दिए गए बयान को लेकर PM ने कहा कि मैनें किसी के दादा जी, नाना जी, नानी जी के लिए कोई बयान नहीं दिए। मैनें उस समय के PM के बयान का जिक्र किया था। राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री कहते हैं जो सुनता ही नहीं उसे मैं कैसे जवाब दूं, वो बात-बात पर संसद छोड़ देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *