Advertisement

यूपी में पहले चरण का मतदान शुरू, केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां सुरक्षा में तैनात

यूपी में चुनाव
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग 10 फरवरी को शुरू हो गई है। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इस बार वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने मतदान को एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश की 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं। पहले चरण में  898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं।

सुरक्षाबलों की 796 कंपनियां तैनात

विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को देखते हुए पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं। 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर तैनात की गई हैं जबकि 15 कंपनियों को स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर रखी गई हैं। 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात की गई हैं।

इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं। यूपी पुलिस के 9464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक अधिकारी, 59030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड , 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदार को पहले चरण की चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

58 सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण में 58 सीटों पर हो रहे चुनाव में 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एडीआर ने इनमें से 615 उम्मीदवारों के हलफनामों का एनालिसिस किया है। इनमें से 25% यानी 156 उम्मीदवार दागी हैं और उनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 20% उम्मीदवारों यानी 121 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *