Advertisement

Mukhtar Ansari : 15 मिनट तक DM और SP ने किया इंतजार, जेल में मुख्तार अंसारी की हो रही थी खातिरदारी, 5 सस्पेंड

Share

15 मिनट तक जेल का दरवाजा नहीं खुलने पर DM और SP का पारा चढ़ गया. दोनों आला अधिकारियों को जेल में कुछ अनहोनी की आशंका हुई. निरीक्षण के दौरान जेल में हड़कंप मच गया.

Share
Advertisement

मंगलवार को योगी सरकार ने एक और बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने डिप्टी जेलर समेत 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. पुलिस कर्मियों को लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया. सोमवार को बांदा मंडल जेल में SP और DM औचक निरीक्षण के लिए निकले, जिसके बाद दोनों के करीब 15 मिनट तक जेल के बाहर इंतजार करना पड़ा. जेल कर्मियों ने जेल का दरवाजा ही नहीं खोला.

Advertisement

15 मिनट तक नहीं खुला जेल का दरवाजा

बता दे कि, 15 मिनट तक जेल का दरवाजा नहीं खुलने पर DM और SP का पारा चढ़ गया. दोनों आला अधिकारियों को जेल में कुछ अनहोनी की आशंका हुई. निरीक्षण के दौरान जेल में हड़कंप मच गया. दोनों आला अधिकारी जेल का बारीकी से जेल का निरीक्षण करने लगे.

मुख्तार की हो रही खातिरदारी

जांच में DM और SP ने पाया कि, मुख्तार की तन्हाई बैरिक में बड़ी संख्या में दशहरी आम और कीवी सहित कुछ और सामान मौजूद मिला. साथ ही मुख्तार की सुरक्षा में लगे जेलकर्मी भी बगैर बॉडी कैम के मिले. जिले के अफसर करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा जेल कैंपस के अंदर ही निरीक्षण करते रहे. इस दौरान उन्होंने जेल में बहुत सी अनियमितता मिली.

इतना ही नहीं, जब DM और SP ने डिप्टी जेलर से सवाल जवाब किए तो उनको गोलमोल जवाब मिला. बाद में दोनों अधिकारियों ने एक संयुक्त रिपोर्ट मंगलवार को शासन को भेजी थी. जिस पर डीजी जेल आनंद कुमार DG Jail Anand Kumar ने डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह सहित 4 जेल सुरक्षाकर्मी सस्पेंड कर दिए हैं. इस बात की पुष्टि जेलर वीरेंद्र कुमार Jailer Virendre Kumar ने की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *