Advertisement

Uttar Pradesh Election: कांग्रेस 9 अगस्त से “किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश”अभियान की करेगी शुरुआत

congress pic
Share
Advertisement

यूपी चुनाव। यूपी चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी पार्टियां जोर लगा रही है और जनता को रुझाने की कोशिश कर रही है। वहीं इस बार विपक्ष सरकार पर हमलावर होता दिख रहा है। इस सिलसिले में कांग्रेस पार्टी ने नया ऐलान किया है। हालांकि ये ऐलान नहीं बल्कि अभियान है जिसे कांग्रेस 9 अगस्त से प्रदेश में शुरु करने जा रही है।

Advertisement

जी हां, यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस नया अभियान शुरू करने की तैयारी में है। पार्टी 9 अगस्त से “किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश”अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें यूपी में बीते 32 सालों की अलग-अलग सरकारों को कांग्रेस घेरेगी। हालांकि इस दौरान विपक्ष मुख्यता योगी सरकार को ही निशाना बनाएगा।

बता दें कि इस अभियान के लिए बड़े पैमाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष रुप से ट्रेनिंग दी जाएगी।

अभियान “किसने बिगाड़ा यूपी” के ट्रेनिंग कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट का भी पाठ सिखाया जाएगा। सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल की तकनीक भी कार्यकर्ताओं को सिखायी जाएगी। पंचायत स्तर पर व्हाट्सऐप ग्रुप सक्रिय करने पर भी जोर दिया जाएगा।

प्रियंका गांधी के यूपी प्रभारी बनने के बाद से बीते दो सालों में कांग्रेस का संगठन पंचायत स्तर तक बन तो गया है लेकिन यूपी की राजनीति में अभी भी उसे चौथे नंबर की पार्टी ही माना जाता है।

सूत्रों की अगर मानें तो, इस अभियान के लिए कांग्रेस यूपी में 70 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। इसके लिए करीब 675 ट्रेनिंग कैंपों की रूपरेखा तैयार की गई है। यूपी के 100 नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक समूह छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुद्दों पर ट्रेनिंग ले रहा है। इन्हें “मास्टर ट्रेनर” का नाम दिया गया है। ट्रेनिंग के बाद ये मास्टर ट्रेनर ब्लॉक और विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर में 70 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। 12 अगस्त से यह ट्रेनिंग शुरू होगा।

पार्टियों की नाकामियां गिनाएगी कांग्रेस

अभियान के बारे में कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि इसके तहत कांग्रेस बीते 32 सालों के दौरान यूपी की सरकार चलाने वाली तीनों पार्टियों बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी की नाकामियों को गिनाएगी। कांग्रेस यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *