Advertisement

शामली में कुट्टू का आटा खाने से 8 लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कुट्टू का आटा
Share
Advertisement

शामली: शामली जनपद में नवरात्र के दौरान कुट्टू का आटा खाने से 8 लोगों की हालत बिगड़ी गई। परिजनों ने दो मरीजों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने सभी मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है पीड़ित परिजन प्रशासन को शिकायत करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Advertisement

शामली में कुट्टू का आटा खाने से 8 लोगों की हालत बिगड़ी

दरअसल पूरा मामला शामली जनपद के कस्बा थाना भवन का है कस्बा थाना भवन निवासी कृष्णपाल के द्वारा बताया गया कि नवरात्रों के दौरान कुट्टू इस्तेमाल किया जाता है इस दौरान पीड़ित कृष्ण पाल के द्वारा बताया गया कि कुट्टू का आटा खा जाने से मोहल्ले में 8 लोगों की हालत बिगड़ गई आनन-फानन में परिजनों ने आधा दर्जन मरीजों को घर पर ही निजी चिकित्सक को उपचार के लिए चिकित्सक को बुलाया घर पर ही निजी चिकित्सक के द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार थानाभवन कस्बे के मोहल्ला हाफिज दोस्त निवासी पप्पू पाल और धर्म पाल के परिवार के आठ सदस्यों की आज सुबह कुट्टू के आटे से बना भोजन खाने से हालत बिगड़ गई। दो की हालत ज्यादा बिगड़ने पर इलाज के लिए जनपद के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां पर दोनों मरीजों का उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार 8 लोगों की हालत कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी है। फिलहाल तो परिजन प्रशासन को शिकायत करने की तैयारियों में भी जुड़े हुए हैं।

सेवन करने के बाद परिवार के लोगों की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि दोनों परिवार कस्बा  स्थित  एक परचून की दुकान से कुट्टू का आटा खरीद कर लाए थे, जिसका उन्होंने रात सेवन किया था। सेवन करने के बाद परिवार के लोगों की हालत गंभीर है। सुबह सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हो गई, आज देवी मां का दूसरा दिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *