Advertisement

हिमाचल विधनसभा चुनाव 2022: ‘आप’ पार्टी ने जारी की अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नाम हुए शामिल

Share
Advertisement

भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी शनिवार की देर शाम को अपने स्टार कैंपेनर्स(प्रचारक) की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदियो के अलावा पंजाब के मुख्मंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक, राघव चड्ढा समेत कुल 20 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में आप पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल है क्योंकि जैन हिमाचल में आप के चुनाव प्रभारी है।

Advertisement

बता दें हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को एक चरण का मतदान होना है। वहीं इसके 26 दिन बाद 8 दिसंबर को गिनती होगी। विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है। वर्ष 2017 के चुनावों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 44 और कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एक सीट पर CPIM और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।

गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में भाजपा के 44, कांग्रेस के 21, सीपीआईएम का 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वहां जीत हासिल की थी। हालांकि हिमाचल का सियासी इतिहास कुछ ऐसा है कि पिछले कुछ दशकों में सत्ताधारी पार्टी फिर से सत्ता में लौटने में नाकामयाब ही रही है। फिलहाल राज्य में जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें