Advertisement

MP Weather today: भोपाल में तेज बारिश, आज भी 32 जिलों में बरसेगा पानी

Share
Advertisement

MPWeathertoday: मध्यप्रदेश के भोपाल में रातभर बारिश होती रही। आज सुबह भी बूंदाबांदी हो रही है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 32 जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। ग्वालियर-चंबल के जिले में बारिश हो सकती है।

Advertisement

MP Weather today: आज इन शहरों में बारिश की संभावना

ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर और भिंड में हल्की तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, रीवा और सागर संभाग के जिले भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, संभाग के जिले भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर छतरपुर, पन्ना, दमोह और टीमकगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम. खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, अनूपपुर, धार और शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

ग्वालियर में बारिश से जागृति नगर, झाड़ूवाला मोहल्ला, चंदन नगर का पिछला इलाका आदि में जलभराव की स्थिति बन गई। मेंटल हॉस्पिटल तिराहे से शब्दप्रताप आश्रम की ओर जाने वाली रोड को बनाने का काम चल रहा है। कुछ हिस्से में दोनों ओर का डामर हटाकर गिट्‌टी बिछाने का काम कर दिया गया है। यहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सेवा नगर से किलागेट तक की रोड का काम न होने से यहां भी सड़क के दोनों ओर पानी भरने के कारण मिट्‌टी गीली हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *