Advertisement

साइंस फेस्टिवल का शुभारंभ किया, धर्म और विज्ञान एक-दूसरे को नहीं काटते- सीएम शिवराज सिंह

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी में आठवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भारत की सोच ही वैज्ञानिक हैं। साइंटिफिक सोच भारत की जड़ों में हैं। हजारों साल पहले से भारत प्रौद्योगिकी में बहुत आगे रहा है।

Advertisement

आज जिम्मेदारी के साथ यह कहता हूं कि धर्म और विज्ञान एक- दूसरे को काटते नहीं हैं, बल्कि समर्थन करते हैं। कोविड के समय हमारे वैज्ञानिकों ने दो वैक्सीन बनाई जो कि विदेशों में भी भेजी गई थी, जबकि 200 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं।

उपग्रह को लेकर कही ये बात- सीएम

शिवराज ने कहा कि एक जमाना था जब भारत के उपग्रह कोई और लॉन्च करता था। आज हम न सिर्फ अपने, बल्कि अन्य देशों के उपग्रह भी लॉन्च कर रहे हैं। वहीं रसायन को लेकर सीएम ने कहा- अलग-अलग रसायनों को मिलाकर कोई नया रसायन बनाना जिज्ञासा ही है। जिज्ञासा ही मानव को चांद पर लेकर गई।

भारत स्टार्टअप्स के इकोसिस्टम में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है। यह जिज्ञासा और जानने की इच्छा मन में बनी रहना चाहिए। आपके अंदर जिद भी होना चाहिए क्योंकि जो आप सोचते हो, उसे जमीन पर उतारने की जिद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *