Advertisement

Jharkhand MLA Arrest: हिरासत में झारखंड के तीन Congress MLA, गाड़ी से मिलीं 5-5 सौ की गड्डियां, पकड़े जाने पर हुई कार्रवाई

Jharkhad MLA Cash Kand
Share
Advertisement

Jharkhand MLA Arrest: रविवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कैशकांड के बाद (Jharkhad MLA Cash Kand) झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों (Jharkhand Mla Cash Case) को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायकों के साथ गाड़ी के ड्राइवर और एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी उन पर कार्रवाई की है। विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

Advertisement

हिरासत में झारखंड के तीन Congress MLA

आपको बता दें कि कांग्रेस ने ये कार्रवाई रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी (Jharkhad MLA Cash Kand) के खिलाफ की है। इन विधायकों की गाड़ी से हावड़ा में काफी मात्रा में कैश बरामद किया गया था। हावड़ा की एसपी ग्रामीण ने बताया कि इनपुट के आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में नेशनल हाइवे-16 पर नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका गया तो उसमें झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक थे। जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें भारी संख्या में कैश मिला। इस कैश की गिनती के लिए मशीनें मंगाई गई हैं।

गाड़ी से मिलीं 5-5 सौ की गड्डियां

कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह रविवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय (Jharkhad MLA Cash Kand) ने नई दिल्ली में कहा कि जो भी कांग्रेस विधायक दल या गठबंधन सरकार को कमजोर करने में जुटे हैं, पार्टी उन पर नजर बनाए हुए है। जो इस तरह की घटना में शामिल नहीं हैं, पार्टी उनका सम्मान करती है।

Read Also:- Patra Chawl Land Scam: संजय राउत के घर 12 अधिकारी- 03 ठिकाने, 6 घंटे से छापेमारी जारी

उन्होंने कहा कि अभी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को कोई खतरा नहीं है, गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। अविनाश पांडेय ने कहा कि वे पिछले तीन दिनों से रांची में ही थे, उन्हें इस बात की पूरी जानकारी थी कि कौन इस तरह की गतिविधियों में लिप्त थे। जो कैश के साथ पकड़ाए हैं, उनके बारे में पहले से ही पार्टी को जानकारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें