Advertisement

आदिबद्री बांध निर्माण का MOU साइन, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सीएम रहे मौजूद

Share
Advertisement

शुक्रवार को प्रस्तावित आदिबद्री बांध निर्माण का एमओयू साइन किया गया. अब हरियाणा और हिमाचल सरकार जिला सिरमौर की सरस्वती नदी पर आदिबद्री क्षेत्र में बांध का निर्माण करने जा रही है. करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस बांध का निर्माण जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र की मातर पंचायत में हरियाणा की सीमा पर होगा. जिसमें काफी हिस्सा सिरमौर जिला में भी आ रहा है. इसी के तहत डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने अधिकारियों की टीम के साथ जिला की सीमा में बांध साइट का निरीक्षण किया.

Advertisement

सिंचाई और पीने का पानी रहेगा उपलब्ध

आपको बता दे कि, आदिबद्री बांध के निर्माण से हिमाचल और हरियाणा के किसानों को सिंचाई और पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा. इसके साथ ही बरसात के दिनों में आदिबद्री और हरियाणा के यमुनानगर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के पानी से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से भी निजात मिलेगी.

दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों ने किया MOU साइन

आदिबद्री बांध निर्माण के MOU साइन को दोनों राज्यों के सचिव ने साइन किया. इस दौरान दोनों प्रदेश सीएम मौजूद रहे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का कहना है कि 1986-87 में सरस्वती नदी के लिए की गई मेरी यात्रा के चित्र मेरे मानस पटल पर आज फिर से जीवंत हो गए. पौराणिक मान्यताओं के अलावा सैटेलाइट से भी सरस्वती नदी का प्रवाह पता चला. हमारी सरकार ने मां सरस्वती को फिर से धरा पर लाने का सपना देखा है उम्मीद है यह जल्दी ही पूरा होगा. हरियाणा सरकार कालका से लेकर कलेसर तक के इलाके को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगी.

बांध का निर्माण हमारे लिए सौभाग्य की बात- जयराम ठाकुर

वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि ये हमारे लिए सौभाग्य कि बात है कि आज एक पवित्र काम की शुरुआत हुई. हरियाणा के साथ सांझा प्रयास कर रहे हैं, जिससे सरस्वती नदी जमीन पर दिख सके. पीएम नरेंद्र मोदी भी सरस्वती नदी के लिए काम करने के लिए हमें प्रेरित कर चुके हैं.  इस प्रोजेक्ट से पर्यटन की भी नई संभावनाएं पैदा हो सकेंगी.म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *