Advertisement

May 2022: कहीं आग्निकांड…तो कहीं भीषण सड़क हादसे, UP से MP तक दर्द ही दर्द…

Share

भीषण गर्मी Heat Scorching के कहर के बीच हुई मई May 2022 महीने की शुरूआत काफी दर्दनाक हई है. महीने के पहले दिन भीषण गर्मी झुलसा रही थी, तो वहीं पहले ही दिन गैस सिलेंडर LPG Gas Cylinder के दामों में महंगाई की आग लग गई.

Share
Advertisement

भीषण गर्मी Heat Scorching के कहर के बीच हुई मई May 2022 महीने की शुरूआत काफी दर्दनाक हई है. महीने के पहले दिन भीषण गर्मी झुलसा रही थी, तो वहीं पहले ही दिन गैस सिलेंडर LPG Gas Cylinder के दामों में महंगाई की आग लग गई. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 102 रुपए बढ़ाए गए. जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया.

Advertisement

भीषण सड़क हादसों का दर्द

एक तरफ जहां महंगाई महीने के पहले दिन से आंसू निकाल रही थी, तो वहीं दुर्घटना और भीषण सड़क हादसों से रुह कांप रही थी. अगर मई महीने की बात की जाए तो एक सप्ताह में अब तक दर्द ही दर्द मिला है. यूपी UP से लेकर मध्यप्रदेश Madhya Pradesh तक हादसे ही हादसे दिख रहे हैं.

सड़क हादसों का मई

5 मई को यूपी के कासंगज में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. कासगंज हादसे का दर्द अभी शात भी नहीं हुआ था. शुक्रवार को रामपुर और शनिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे से कांप गया. शुक्रवार को रामपुर में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इधर मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में 7 लोगों ने दम तोड़ दिया.

भीषण सड़क हादसों का सिलसिला यहीं नहीं रूका 4 मई को इटावा सड़क हादसे से दहल उठा. जिसमें 2 पर्यटकों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दर्दनाक हादसे मई महीने के साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं. बता द कि, महीने के पहले दिन हरदोई और हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ.

इंदौर में भीषण अग्निकांड

जिनमें करीब आधा दर्जन लोग मौत की नींद सो गए. दर्जनों लोग अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इस बेदर्द महीने में भीषण सड़क हादसों से ही रुह नहीं कांप रही बल्कि अग्निकांड भी सामने आने लगे हैं. यूपी के बाद शनिवार को मध्यप्रदेश का इंदौर शहर धधक उठा. सुबह तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर से झुलस गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *