Advertisement

Corona Pendamic in Delhi-NCR: क्या दिल्ली में फिर से लौटेंगी पाबंदियां, जानें क्या-क्या होगा बंद

Corona Pendamic in Delhi
Share
Advertisement

Corona Pendamic in Delhi-NCR: कोरोना संक्रमण के मामले में भारत में भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। अब बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली भी पहले चरण की पाबंदियों की ओर बढ़ रही है। बीते दो दिनों में दिल्ली में संक्रमण दर दोगुनी हो गई है। अभी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 0.43 फीसदी है। जैसे ही यह संक्रमण दर 0.5 फीसदी तक पहुंचेगी तो दिल्ली में फिर से नाइट कर्फ्यू (रात 10 बजे सुबह 5 बजे तक) लागू होगा। दिल्ली में बाजार से लेकर मॉल तक सम-विषम आधार पर रात 8 बजे तक ही खुलेंगे।

Advertisement

दिल्ली में मेट्रो भी अपनी 50 फीसदी की क्षमता से ही चलेगी। दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को लागू करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम (ग्रैप) तैयार किया है। ग्रैप में पाबंदियां कोरोना संक्रमण दर, सक्रिय मरीजों की संख्या और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर तय की गई है। बता दें कि इसे डीडीएमए पहले ही मंजूरी दे चुकी है।

ग्रैप का पहला चरण तब शुरू होगा जब लगातार दो दिन संक्रमण दर 0.5 फीसदी आ जाएगा। दो दिन से जिस तरह संक्रमण के साथ दिल्लीवालों की लापरवाही बढ़ रही है, उससे लगता है कि हम पाबंदियों को जल्द ही बुला लेंगे। ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम के तहत पहला येलो अलर्ट है। इसके लिए तीन शर्तें हैं, पहला लगातार दो दिन 0.5 फीसदी की संक्रमण दर या 7 दिन में 1500 केस या फिर 500 मरीजों का एक सप्ताह के अंदर ऑक्सीजन बेड पर भर्ती होना।

बच्चों की अब लगेगी वैक्सीन, पूरी खबर पढ़ें- Omicron के खतरे के बीच राहत भरी ख़बर, देश में बच्चों की Covaxin को मिली मंजूरी

Corona Pendamic in Delhi-NCR: क्या है 4 अलर्ट सिस्टम

पहला अलर्ट (येलो अलर्ट)

  • 0.5 फीसदी संक्रमण लगातार दो दिन रहने पर 
  • 7 दिनों में 1500 कोरोना के सक्रिय केस आने पर
  • 500 मरीज सात दिनों में ऑक्सीजन बेड पर भर्ती होने पर

दूसरा अलर्ट

  • 1 फीसदी संक्रमण लगातार दो दिन रहने पर
  • 3500 केस सात दिनों में आने पर
  • 700 ऑक्सीजन बेड सात दिन में भरने पर

तीसरा अलर्ट 

  • 2 फीसदी संक्रमण दर लगातार दो दिन रहने पर
  • 9000 केस सात दिनों के अंदर आने पर
  • 1000 ऑक्सीजन बेड सात दिन में भर जाने पर

चौथा अलर्ट

  • 5 फीसदी संक्रमण दर लगातार दो दिन रहने पर
  • 16000 मरीज सात दिन के अंदर आने पर
  • 3000 ऑक्सीजन बेड सात दिन में भर जाने पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *