Advertisement

आप नेता आतिशी का आरोप- BJP गुंडे, दंगाई को बचाने के लिए लगा रही एड़ी-चोटी का जोर

Share

आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) ने कहा कि तेजिंदर बग्गा पर पंजाब पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। क्योंकि उन्होंने पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। तेजिंदर ने पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश की।

Atishi
Share
Advertisement

नई दिल्ली: तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को बचाने के लिए दिल्ली (Delhi) और हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की गैर कानूनी कार्रवाई से भाजपा (BJP) का असली चेहरा देश के सामने आ गया है। भाजपा गुंडागर्दी, लफंगई, हिंसा और दंगे करने वालों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। यह कहना है AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) का। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस का पूरा इस्तेमाल करते हुए दंगा भड़काने का प्रयास करने के आरोपी तेजिंदर बग्गा को बचाने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पंजाब पुलिस ने तेजिंदर बग्गा को पांच बार समन भेजा, लेकिन वो जांच में शामिल नहीं हुए। भाजपा एक गुंडे, दंगाई और लफंगे को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि वो खुद गुंडों, दंगाइयों, हिंसा करने वालों की पार्टी है।

Advertisement

आरोपी तेजिंदर बग्गा को बचाने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी

उन्होनें कहा कि कहा कि पिछले कई दिनों से हम बार-बार यह मुद्दा देश की जनता के सामने रख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक गुंडों, लफंगों की पार्टी है। भाजपा के नेता हिंसा करवाते हैं और तोड़फोड़ करते हैं। भाजपा के नेता दंगई हैं और दंगे भड़काते हैं। यह बात न सिर्फ आम आदमी पार्टी कह रही है, बल्कि पूरे देश की जनता यह कह रही है कि वो भाजपा की इस गुंडागर्दी से परेशान है। ऐसे ही गुंडागर्दी, लफंगई, हिंसा और दंगे भड़काने वाले भाजपा नेताओं में से एक नेता तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) भी हैं। गुंडागर्दी, दंगई, लफंगई की यह सारी वैल्यूज जो भाजपा की है, उनका साक्षात स्वरूप तेजिंदर बग्गा हैं।

भाजपा के नेता हिंसा करवाते हैं और तोड़फोड़ करते हैं

‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) ने कहा कि तेजिंदर बग्गा पर पंजाब पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। क्योंकि उन्होंने पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। तेजिंदर ने पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश की। इस वजह से पंजाब की पुलिस ने उन पर केस दर्ज किया है। जो कानून की प्रक्रिया है, उसी प्रक्रिया के तहत तेजिंदर बग्गा जी को पांच बार समन भेजा गया कि वो जांच में शामिल हों, लेकिन तेजिंदर बग्गा जांच में शामिल नहीं हुए। चूंकि वो जांच में शामिल नहीं हुए। इसलिए पंजाब पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए तेजिंदर बग्गा जी के नाम पर एक अरेस्ट वारेंट जारी किया और पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा जी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली आई।

आतिशी (Atishi) बोलीं पूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचित भी किया। लेकिन दिल्ली पुलिस तो भाजपा के अधीन आती है। वही भाजपा जो गुंडों को सम्मानित करती है, हिंसकों को माला पहनाती है, दंगाइयों को टिकट देती है। जब पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस को सूचित करने के लिए जनकपुरी थाने में गई, तो उनको गैर कानूनी रूप से बंधक बना लिया गया। पंजाब पुलिस पूरी प्रक्रिया का पालन करके दिल्ली पुलिस को सूचना देने जाती है और भाजपा व अमित शाह जी की दिल्ली पुलिस एक गुंडे को बचाने के लिए गैर कानूनी तरीके से पंजाब पुलिस को बंधक बना लेती है।

Read Also:- Tajinder Singh Bagga: पंजाब से आए, दिल्ली से गिरफ्तार, हरियाणा में लगा ‘ब्रेक’…3 राज्यों में 7 घंटे चली पकड़म-पकड़ाई, पढ़िए पूरी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *