Advertisement

दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला आया सामने, भारत में कोरोना वायरस के 7,992 मिले नए केस

Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया। संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुका था और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था। उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी।

Advertisement

दिल्ली में ओमनी क्रोन का दूसरा मरीज जिंबाब्वे से आया और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले आए, 9,265 रिकवरी हुईं और 393 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,46,82,736 सक्रिय मामले: 93,277 कुल रिकवरी: 3,41,14,331 कुल मौतें: 4,75,128 कुल वैक्सीनेशन: 1,31,99,92,482

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 93,277 हैं जो कि 559 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अभी 98.36% है।

इसी के साथ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,50,672 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65,46,27,300 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 247 नए मामले

साथ ही आपको बता दें कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 247 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 1,37,952 सक्रिय मामले: 3,066 कुल डिस्चार्ज: 1,34,373 कुल मौतें: 513

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें