Advertisement

बिहार में तूफान गुलाब का असर, लगातार हो रही भारी बारिश से जलभराव, तीन जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Share
Advertisement

पटना: बिहार में पिछले करीब एक हफ्ते से चक्रवात गुलाब का असर काफी भारी पड़ रहा है। इसके अलावा कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही वहां के तमाम गावों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

Advertisement

इसी बिच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो रही स्थिति का जायजा लेने के लिए निकल पडे़। बता दें कि शनिवार को नीतीश कुमार सड़क मार्ग से ही पटना, नालंदा और नवादा जिले का निरीक्षण करने के लिए निकले हैं। उनके साथ संजय अग्रवाल समेत कई अधिकारी और अन्य लोग भी मौजूद हैं।

इस दौरान उन्होंने स्थिति को देखते हुए निर्देश भी दिए है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात गुलाब की वजह से बिहार के मौसम में भी बदलाव आया है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। वहीं आंधी की भी संभावना जताई गई है।

जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री

बता दें कि नालंदा में निरीक्षण के दौरान कई क्षेत्रों में पानी भरा हुआ था जहां उन्हें पार कराने के लिए बोरी रखी गई थी। उन्होंने बोरे के सहारे जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. लोगों ने बताया कि गांव में पानी कहां से आ रहा है और इसका समाधान कैसे हो सकता है।

मालूम हो कि मौसम विभाग ने बिहार में तीन से चार अक्टूबर तक बारिश होने की भविष्यवाणी की है। बांका के चंदन पर बना अस्थाई पुल भी इस मौसम में बह गया है। इस साल यह दूसरी बार है जब पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है। अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें