प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट, सारी स्पेशल ट्रेनें भी अगले आदेश तक रद्द

Stampede in Mahakumbh : प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट, सारी स्पेशल ट्रेनें भी अगले आदेश तक रद्द
Stampede in Mahakumbh : प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभमेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इसके चलते जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। हालांकि, अन्य रूटों पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चल रही हैं। केवल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवा फिलहाल बंद की गई है। इसके अलावा, रेगुलर ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर जारी रहेंगी।
वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार ने दी जानकारी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद रहेगा, जबकि रेगुलर ट्रेनें सामान्य रूप से चलती रहेंगी। प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं को संगम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मौनी अमावस्या के दिन अनुमानित 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंचेंगे, और अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु इस अवसर पर स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ के आयोजन में रेल मंडल ने शहर के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष योजना बनाई है और कुछ प्रतिबंध भी लागू किए हैं, जो मौनी अमावस्या से एक दिन पहले और दो दिन बाद तक प्रभावी रहेंगे। इन व्यवस्था के तहत, प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं को सिटी की ओर स्थित दरवाजे से प्रवेश और प्लेटफार्म नंबर 1 से ही यात्रीगण को इंट्री मिलेगी, जबकि निकासी सिविल लाइंस और प्लेटफार्म नंबर 6 से होगी। आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए अलग गेट नंबर पांच से प्रवेश की व्यवस्था की गई है, वहीं अनारक्षित यात्रियों के लिए रंग कोडेड दिशाओं में प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
खुसरो बाग में एक लाख श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई
यात्रियों को टिकट की सुविधा भी विशेष आश्रय स्थलों पर प्रदान की जाएगी, जहां अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था की गई है। भारी भीड़ के दबाव को संभालने के लिए खुसरो बाग में एक लाख श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में भगदड़ के बाद मायावती, केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप