SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर कर सकेंगे चेक

SSC GD Constable Result 2025 :

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर कर सकेंगे चेक

Share

SSC GD Constable Result 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की गई जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों को अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग जल्द ही परिणाम जारी कर देगा। परीक्षार्थी अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी।

विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), सशस्त्र सीमा बल (SSF), असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल 39,481 पदों के लिए लगभग 52 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है, जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा हो गया है। इस परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया गया था और इसके बाद 4 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 9 मार्च 2025 तक आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर मिला था। अब विषय विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी, जिससे अंतिम परिणाम जारी होगा।

चयनित उम्मीदवारों को PET और PST के लिए बुलाया जाएगा

रिजल्ट के बाद चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। इन दोनों परीक्षाओं में पास होना अनिवार्य होगा, लेकिन ये केवल क्वालिफाइंग प्रकृति की होंगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि कोई भी अपडेट मिस न हो। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, उसे वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में एक्टिव लिंक के माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना भी आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें : पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान बने पिता, शादी के 8 साल बाद पत्नी सागरिका ने दिया बेटे को जन्म, रखा यह नाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें