Advertisement

Srikhatushyamji Darshan: श्रीखाटूश्यामजी मंदिर में सजेगा राम दरबार, CM भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल

Srikhatushyamji Darshan ram darbar will be decorated in shree khatushyam mandir news in hindi
Share

Srikhatushyamji Darshan: 

Advertisement

जिस घड़ी का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वो घड़ी आ चुकी है। अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री राम विराज चुके हैं। इसी के साथ देशभर में राममय माहौल देखने को मिल रहा है। चारो ओर लोग भगवान राम के नाम में रमे हुए है। वहीं इस उपल्क्ष में  आज बाबा श्याम की नगरी में भव्य आयोजन(Srikhatushyamji Darshan) किया गया है। इस आयोजन में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा भी शामिल होने वाले हैं।

Advertisement

सीएम होंगे भव्य कार्यक्रम में शामिल

बाबा श्याम की नगरी में आज शाम 5 बजे पहुंचेंगे। श्रीखाटूश्यामजी मंदिर परिसर में श्री राम मंदिर का भव्य दरबार सजाया जाएगा, जहां महाआरती और महाप्रसादी का कार्यक्रम भी है। इस कार्यक्रम में सीएम के पहुंच जाने के बाद 11 हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाने वाला है।

दीपोत्सव बना कर होगा भव्य आयोजन

CM भजनलाल शर्मा द्वारा ना सिर्फ दीप जलाकर दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है। बल्कि कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कीर्तन में रामधुन और श्याम धुन का भव्य आयोजन होने के साथ-साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी। इस क्रम में  श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व मंत्री श्याम सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि बाबा श्याम के मंदिर को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया है।

लाखों की तादात में पहुंचे दर्शन के लिए लोग

इस राम मय माहौल में लाखों श्याम श्रद्धालु भी बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटूश्यामजी पहुंचे हैं. श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में धोक लगाकर सुख सम्रद्धि व व्यापार में बढ़ोतरी की कामना कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीएम आज दोपहर  2:30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 3:15 बजे सालासर पहुचने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Ram Mandir: CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के साथ देखी रामलीला, बोले- रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर हम दिल्ली में चला रहे सरकार

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *