युवराज सिंह ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहीं बड़ी बात, कहा-‘श्रेयस की बदौलत भारत…’

Share

श्रेयस अय्यर के सबसे बड़े आलोचक युवराज सिंह ने कहा है, सेमीफाइनल में श्रेयस की बदौलत भारत 400 के आसपास पहुंचा। युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले आज तक चैनल से बातचीत करते हुए यह बयान दिया है। जिस वक्त वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में श्रेयस परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे, तब युवी ने कहा था कि वह श्रेयस को नंबर 4 पर खेलते हुए नहीं देखना चाहते हैं।

युवराज सिंह श्रेयस अय्यर से इतने ज्यादा खफा हो गए थे, उन्होंने कहा था कि श्रेयस की तो टीम में जगह भी नहीं बनती। केएल राहुल को श्रेयस की जगह नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए। शुरुआती विफलता से उबरकर श्रेयस अय्यर भारत के लिए 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में 500 का आंकड़ा पार करने वाले पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बन गए हैं।

श्रेयस ने वर्ल्ड कप के 10 मैच में 2 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 526 रन जड़े हैं। श्रेयस का एवरेज 75.14 और स्ट्राइक रेट 113.11 रहा है। युवराज सिंह ने कहा कि विराट कोहली तो क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, पर सेमीफाइनल में असली हीरो श्रेयस अय्यर थे। श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद पर 4 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 105 रन ठोके थे। उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा था।

भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए, जवाब में न्यूजीलैंड पर ऑलआउट हो गई। भारत 70 रन से सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच गया। वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले युवराज सिंह के बयान ने श्रेयस अय्यर को जरूर राहत दी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *