Advertisement

विश्व कप से मिलेगा अर्थव्यवस्था को टॉनिक: बैंक ऑफ बड़ौदा रिपोर्ट

Share
Advertisement

क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 भारत के 10 बड़े शहरों में खेला जाएंगा, इस बीच एक अच्छी ख़बर है कि भारत की जीडीपी को 22,000 करोड़ रुपये का होगा फायदा होने वाला है, क्योंकि  टिकट सेल्स पर 2200 करोड़ खर्च का अनुमान बताया जा रहा हैं। जिसमें  होटल फूड इंडस्ट्री को भी होगा फायदा सबसे ज्यादा होने वाला है।

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा रिपोर्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री जाह्न्वी प्रभाकर और अदिति गुप्ता ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 अक्टूबर से देश क्रिकेट फीवर की गिरफ्त में होगा. ये चौथा मौका है जब भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है।

45 दिनों तक 10 देशों के बीच देश के अलग अलग सेंटर्स पर कुल 48 मैच खेले जायेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 25 लाख लोग देश के 10 लोकेशनों पर 48 मैचों को स्टेडियम में लाइव देखेंगे. जबकि विश्वभर में अपने घरों पर बैठकर करोड़ों लोग मैच का लुत्फ उठायेंगे. इस लेवल के टूर्नामेंट के आयोजन से सीधा लाभ अर्थव्यवस्था को पहुंचता है।

इन सभी खर्चों को जोड़ दें तो क्रिकेट विश्व कप के दौरान कुल खर्च 18,000 से 22000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. जिसका फायदा वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी में मजबूत बढ़ोतरी के तौर पर देखने को मिलेगा. इस इवेंट के दौरान टिकट सेल्स, होटल्स रेस्टोरेंट फूड डिलिवरी पर जीएसटी वसूली के जरिए सरकार को टैक्स रेवेन्यू के तौर पर बड़ी कमाई भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें