Advertisement

क्या ये खिलाड़ी अपनी टीम को बनाएंगे World Cup 2023 में चैंपियन?

Share
Advertisement

वर्ल्ड कप का अगाज़ होने में अब 3 दिन ही शेष हैं, पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस बार टूर्नामेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन्हें वर्ल्ड कप के शुरू होने के आखिरी समय में अपने देश की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री मिली है. इसमें से एक तो ऐसा है, जिसे वर्ल्ड चैंपियन बैटर को बाहर कर विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल हैं, जिसका ये आखिरी विश्व कप हो सकता है।

Advertisement

खुशकिस्मत खिलाड़ी ही दोनों मौके पाते

हर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट खेले और विश्व कप की टीम का भी हिस्सा बने. लेकिन कुछ खुशकिस्मत खिलाड़ी ही दोनों मौके पाते हैं. इस बार पहली बार पूरी तरह भारत में वर्ल्ड कप होने जा रहा है. पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा. इस बार भी कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. प्रोविज़नल स्क्वॉड में नहीं होने के बावजूद इन्हें वर्ल्ड कप की टीम में अचानक एंट्री मिली. ऐसे कुल 5 खिलाड़ी हैं।

अश्विन को विश्व कप के फाइनल स्क्वॉड में जगह

इस सूची में पहला नाम इंडिया टीम के ऑफ स्पिनर आऱ अश्विन का है. अश्विन भारत के विश्व कप के प्रोविजनल स्क्वॉड में नहीं थे.अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से अश्विन को पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शामिल किया गया और फिर इस सीरीज में दमदार गेंदबाजी के कारण अश्विन को विश्व कप के फाइनल स्क्वॉड में जोड़ लिया गया.

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी कैरम बॉल से ऑस्ट्रेलियाई बैटर को काफी परेशान किया था…. वैसे भी भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में ऑफ स्पिनर शामिल नहीं था. ऐसे में अश्विन के आने से गेंदबाजी में मज़बूती आएगी और जिन टीमों के टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बैटर हैं, उनके खिलाफ अश्विन ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

हैरी ब्रूक की भी इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अचानक एंट्री हुआ

दूसरा नाम हैरी ब्रूक का है. हैरी ब्रूक की भी इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अचानक एंट्री हुई है. उन्हें 2019 में इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले बैटर जेसन रॉय के स्थान पर विश्व कप टीम में चुना गया है. रॉय ने 2019 के वर्ल्ड कप में 8 मैच में एक शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 443 रन ठोके थे. रॉय की जगह इंग्लैंड के फाइनल स्क्वॉड में ब्रूक को मौका दिया गया है. अब देखना होगा कि वो इस बार इंग्लैंड के लिए खिताब बचाने में कितनी भूमिका निभाते है.

हसन को एशिया कप में चोटिल हुए नसीम शाह की जगह

पाकिस्तान का एक ऐसा खिलाड़ी जो किसी भी मैच का रूख बदलेने की क्षमता रखता है. हसन अली को भी अचानक ही पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया. हसन को एशिया कप में चोटिल हुए तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह की जगह पर विश्व कप की टीम में जोड़ा गया है. अब देखना होगा कि वो पाकिस्तान टीम की जीत में क्या अहम भूमिका निभाते हैं.

लैबुशेन भी ऐसे बैटर हैं, जिनकी अचानक लॉटरी लगी

कहते हैं न मां की दुआ में बहुत ताकत होती है कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लैबुशेन के साथ हुआ है, टीम घोषणा से पहले लैबुशेन की मां ने कहा था कि आप टीम में खेलेंगे. लैबुशेन को विश्वास नहीं हुआ था.वो अगले मैंच में टीम का हिस्सा बने और आपने बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई. लैबुशेन भी ऐसे बैटर हैं, जिनकी अचानक लॉटरी लगी है. वो भी ऑस्ट्रेलिया के प्रोविजनल स्क्वॉड में नहीं थे लेकिन उन्हें चोटिल Aston Agor के स्थान पर विश्व कप की टीम में जगह मिल गई. लैबुशेन का ये पहला विश्व कप होगा.

एंडिल फेहलुकवायो भी ऐसे ही खिलाड़ी है

क्रिकेट जगत की एक ऐसी टीम जिसके पास वर्ल्ड कप जीतने के कई मौके आए लेकिन कभी जीत नहीं पाई. इस बार खिताब जीतने के इरादे से उतर रही साउथ अफ्रिका की टीम कोई गलती नहीं करना चाहते हैं. इसी लिए अपनी टीम मे आखिरी समय में एक नए खिलाड़ी को टीम में एंट्री मिली है. एंडिल फेहलुकवायो भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिनको विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की टीम में अचानक से लाया गया है. उन्हें सिसांडा मगाला के चोटिल होने पर दक्षिण अफ्रीका के फाइनल स्क्वॉड से जोड़ा गया है. वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के काम आ सकते हैं. वो अच्छी स्लोअर बॉल फेंकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन.. अपनी टीम को वर्ल्ड कप की टॉफी दिलाने का दम रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *