Advertisement

क्या पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली का IPL खेलने का ख्वाब पूरा होगा?

Share
Advertisement

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा, मैं IPL खेलना चाहता हूं। हसन अली ने कहा, IPL दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और हर खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेना चाहता है। अगर मुझे मौका मिलेगा, तो मैं जरूर IPL खेलना चाहूंगा।

Advertisement

IPL के पहले सीजन में पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस लिस्ट में शोएब मलिक, शोएब अख्तर, कामरान अकमल, सोहेल तनवीर और शाहीद अफरीदी जैसे बड़े नाम शामिल थे. 2008 के इस सीजन में पाक खिलाड़ियों ने खूब धमाल भी मचाया था.

सोहेल तनवीर तो सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. वह पर्पल कैप विनर थे. हालांकि इस सीजन के बाद ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने पर पाबंदी लग गई थी.

नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले में पाकिस्तान का हाथ सामने आने के बाद भारत ने पड़ोसी देश के साथ सभी तरह के संबंध खत्म कर लिए थे. पाकिस्तान के साथ बातचीत से लेकर व्यापार तक सब कुछ लगभग खत्म सा हो गया था.

आईपीएल में भी पाक खिलाड़ियों का विरोध हुआ, जिसके बाद आईपीएल कमिटी को पाक क्रिकेटर्स के आईपीएल खेलने पर बैन लगाना पड़ा. तब से लेकर अब तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *