क्यों संजू सैमसन का क्रिकेट करियर समाप्त करने पर तुला BCCI

भारतीय क्रिकेट में आपकी जिंदगी बहुत टफ है, अगर आपका नाम संजू सैमसन है। इस आदमी के साथ बीते कुछ महीनो में क्या हुआ है, सबसे पहले आपको वही बताता हूं। एशिया कप के स्क्वाड में केएल राहुल फिट होकर वापस लौटे और संजू सैमसन को श्रीलंका से वापस घर भेज दिया गया।
संजू सैमसन को एशियन गेम्स की टीम में सिलेक्ट ही नहीं किया गया। वनडे वर्ल्ड कप की टीम के लिए भी संजू सैमसन को कंसीडर नहीं किया गया। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की T-20 सीरीज से भी संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
यह स्थिति तब है, जब सभी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है। संजू सैमसन की बजाय ईशान किशन और जितेश शर्मा पर विकेटकीपिंग के लिए भरोसा बताया गया है।
संजू सैमसन ने भारत के लिए 21 T-20 पारियों में 133.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाए हैं। ओवरऑल T-20 की 245 पारियों में संजू के नाम 133.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 6190 रन हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 40 अर्धशतक जड़े हैं। जिस समय वनडे वर्ल्ड कप करीब होता है, संजू सैमसन भारतीय T-20 टीम का हिस्सा बना दिए जाते हैं। जब T-20 वर्ल्ड कप आने वाला होता है, तब संजू सैमसन को वनडे मैच में मौका दिया जाता है। अब तो