Advertisement

क्यों अफगानिस्तान कप्तान शाहिदी ने शेर की तरह दहाड़ मारी?

Share
Advertisement

अफगानिस्तानी कप्तान शाहिदी ने चौका जड़कर पाकिस्तान को पीटा, फिर हेलमेट खोलकर दहाड़ पड़े। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध हमेशा से खराब रहे हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के लिए यह आन का मैच था। अफगानिस्तान 283 का टारगेट चेज कर रहा था और उसे 190 पर दूसरा झटका लगा।

Advertisement

कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तान पारी

जीत के लिए 99 गेंद पर 93 रन बनाने थे। रहमत का साथ निभाने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी बीच मैदान पहुंच गए। शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए रहमत के साथ 93 गेंद पर 96 रनों की अटूट साझेदारी बनाई। शाहिदी किसी भी कीमत पर मैच खत्म किए बगैर वापस नहीं लौटना चाहते थे।

अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत

मैच के 49वां ओवर लेकर शाहीन शाह अफरीदी सामने थे और जीत के लिए 12 गेंद पर 4 रन बाकी बचे थे। ओवर की अंतिम फुलटॉस गेंद पर शाहिदी ने स्क्वायर लेग में चौका मारा और अफगानिस्तान को 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी। इसके बाद उन्होंने हेलमेट उतारकर आक्रामक जश्न बनाया। मानो शाहिदी पाकिस्तानियों को उनकी हैसियत दिखाने के बाद शेर की तरह दहाड़ रहे थे।

ये भी पढ़ें – PAK vs AFG मैच में बजा ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ गाना, सोशल मीडिया पर Video Viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *