Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल कौन खेलेगा?

Share
Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 धीरे – धीरे अपने रोमांचक समापन की तरफ बढ़ रहा हैं, किसी भी वर्ल्ड कप का सबसे खास मैच सेमीफाइनल होता है। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को होगा जिसमें भारत सबसे पहली टीम रही जो सेमीफाइनल में जगह बनाई, अब भारत से सेमीफाइनल में कौन टकराएगा- पाकिस्तान, न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान? हम जानते हैं कि यह सवाल आपको परेशान कर रहा है। तो चलिए, जवाब जानते हैं। पॉइंट्स टेबल के दूसरे और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका रहेंगे, जिनकी भिड़ंत 16 नवंबर को होगी।

Advertisement

टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम

भारत पहले पोजीशन पर है, जिसका सेमीफाइनल चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। सबसे ज्यादा संभावना भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की है। इसके लिए न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही श्रीलंका को हराना होगा। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड पाकिस्तान से 130 रन से कम के अंतर से हारे।

भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल?

अगर इंग्लैंड जीत जाता है, फिर तो कोई बात ही नहीं है। अगर हारता है, तो हार का अंतर 130 रन से कम का होना चाहिए। अधिकतर लोग भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल चाहते हैं। बॉर्डर के दोनों तरफ इस मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। पर क्या यह मुमकिन है? जी हाँ, इसकी भी संभावना है।

इसके लिए जरूरी है कि पाकिस्तान अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड को हरा दे। साथ ही श्रीलंका न्यूजीलैंड को पटखनी दे दे। अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को नहीं भी हराए, तो बारिश के कारण मैच रद्द हो जाए। अगर न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच हो गया और न्यूजीलैंड जीत गया तो पाकिस्तान की दिक्कत बढ़ जाएगी। फिर उसे इंग्लैंड के खिलाफ 130 रन से ज्यादा की जीत दर्ज करनी होगी।

इंग्लैंड के मौजूदा हालात में ऐसा हो भी सकता है। सबसे कम संभावना भारत बनाम अफगानिस्तान सेमीफाइनल की है। इसके लिए जरूरी होगा कि अफगानिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा दे। श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दे और इंग्लैंड पाकिस्तान को हरा दे। अगर ऐसा हुआ तब 15 नवंबर को भारत बनाम अफगानिस्तान सेमीफाइनल मैच हो सकता है।

सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में

अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा, तो वह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। अगर बाकी दोनों में से कोई टीम सेमीफाइनल में आती है, तो भारत का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें