आखिर ऐसा क्या हुआ? कि रोहित ने दी साथ के खिलाड़ी को गाली

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जा रहा है। बुधवार यानी मैच का पहला दिन पूरी तरह से कंगारुओं के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के बावजूद भारतीय गेंदबाज पहले दिन सिर्फ 3 विकेट ले पाए।
इस बात की झुंझलाहट कप्तान रोहित शर्मा पर भी साफ़ नजर आ रही थी। उन्होंने लाइव मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी को गाली तक दे दी। दरअसल, दिन के दूसरे सत्र में 39वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा फील्डिंग प्लेसिंग के दौरान काफी परेशान नजर आए।
रविंद्र जडेजा जब गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहे थे, उसी समय रोहित एक फील्डर की तरफ देख कर कहते हैं, “क्या यार तुम लोग ब*****”।
मैच की बात करें, तो स्टीव स्मिथ (95) और ट्रेविस हेड (146) की बढ़िया साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले दिन के स्टंप्स तक 327-3 रहा। दोनों बल्लेबाजों के बीच 251* रन की नाबाद पार्टनरशिप हो चुकी है। इससे पहले डेविड वॉर्नर (43) और मार्नस लाबुशेन (26) के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई थी।