Advertisement

India Test Team Captaincy: रोहित के समर्थन में आए विराट कोहली के कोच, बोले- Hitman इज Best

ROHIT SHARMA
Share
Advertisement

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. विराट कोहली के इस फैसले के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश है. विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस रेस में सबसे आगे चल रहे रोहित शर्मा के नाम का समर्थन किया है और उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि रोहित शर्मा टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ होगी टेस्ट सीरीज

आपको बता दे कि, टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज घर में श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में खेलनी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट, बोर्ड और सेलेक्टर्स के पास अभी थोड़ा समय है जिसमें वह सभी नामों पर विचार कर सके. बताया जा रहा है कि जल्द ही नए टेस्ट कप्तान के नाम पर मुहर लग जाएगी.  

टेस्ट कप्तान के लिए रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे

ODI और T-20 में कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा के साथ ओपनर केएल राहुल का नाम भी इस रेस में आगे चल रहा है. वहीं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस पद के लिए रोहित शर्मा के अलावा कोई और भी उम्मीदवार है. क्योंकि उनके अलावा ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं हैं जिसकी जगह टेस्ट टीम में पक्की हो. मुझे लगता है कि वह बेहतर उम्मीदवार होंगे और उन्होंने भारतीय टीम के लिए जब भी मौका मिला है शानदार तरीके से कप्तानी की है, साथ ही वह एक सफल IPL कप्तान भी हैं.

रोहित के समर्थन में आए कोच राजकुमार शर्मा

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम चयन पर भी अपनी बीत रखी. राजकुमार शर्मा का कहना है कि ‘हर कप्तान की अपनी एक पसंद होती है, अगर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की पसंद एक ही रहती है और दोनों एक तरह की टीम चाहते हैं सेलेक्टर्स को भी उनकी बात माननी चाहिए. WI के खिलाफ वनडे और T-20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

भारतीय टेस्ट कप्तानी की रेस में रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत, और जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. जल्दी ही बोर्ड और सेलेक्टर्स मिलकर टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान की घोषणा करेंगे. जिसका सभी लोगों को इंतजार है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *