Advertisement

Virat Kohli Batting: क्या बॉलरों ने पकड़ ‌ली है विराट कोहली की सबसे बड़ी कमी?

Share

Virat Kohli प्रदर्शन देख लगता है बॉलरों ने उनकी बैटिंग करने के स्टाइल को पकड़ लिया है क्योंकि पिछले मैचों में डक ऑउट हो जाना इस बात का गवाह है कि किंग कोहली के बल्ले की कमान अब बॉलरों ने थाम लिया है.

Share
Advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन IPL 2022 में सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे है। जिसे देखते हुए फैंस में मायूसी के बादल छाएं हुए है। बता दें इस साल कोहली ने IPL 2022 से पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ दिया था। लेकिन किंग कोहली के फैंस को ये उम्मीद था कि कप्तानी छोड़ने के बाद उनके बल्ले से मैदान पर रनों की बरसात होंगी। लेकिन ऐसा कुछ भी सही होता दिख नहीं रहा है, साथ ही कोहली अपने खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दे रहें है। विराट कोहली वैसे तो आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। अबतक कोहली के नाम 5 शतक और 42 अर्धशतक हैं।

Advertisement

कोहली बार-बार क्यों हुए गोल्डन डक

Virat Kohli का प्रदर्शन इस सीजन बहुत ही खराब फॉर्म से गुजरता हुआ दिख रहा है। दो मैचों में लगातार वो गोल्डन डक पर ऑउट हो गए थे। जिसका मतलब पहले ही गेंद पर एक भी रन बनाए बगैर ऑउट होकर पवेलियन लौटना है। इस प्रदर्शन से फैंस ही नहीं बल्कि टीम के कोच भी निराश दिखाई देते हुए नजर आ रहे है। कोच का कहना है कि विराट कोहली को रन बनाने के लिए इतना ज्यादा संघर्ष करना बेहद ही निराशा जनक बात है। बता दें इस सीजन कोहली का बल्ला बिल्कुल ही शांत पड़ा नजर आ रहा है। कोहली इस सीजन अबतक खेले गए 9 मैचों में 15 की औसत से 128 रन ही बना पाए है। उसके साथ ही दो मैचों में तो वो रन ऑउट भी हो गए थे।

क्या बॉलरों ने पकड़ी कोहली की नब्ज?

कोहली का प्रदर्शन देख लगता है बॉलरों ने उनकी बैटिंग करने के स्टाइल को पकड़ लिया है क्योंकि पिछले मैचों में डक ऑउट हो जाना इस बात का गवाह है कि किंग कोहली के बल्ले की कमान अब बॉलरों ने थाम लिया है। अगर पिछले कुछ मैचों में नजर डाले तो कोहली बाहर जाती हुई गेंदों को टच करने के कारण आसान सा कैच फिल्डर के हाथों में थमा दिया था, साथ ही 3rd stump के तरफ जाती बॉल पर शॉट खेलने की कोशिश उनके ज्यादातर मैचों में ऑउट होने की वजह साबित हुई। पिछले मैचों में उनके Running Between The Wickets भी काफी स्लो के कारण उन्हें रन ऑउट का सामना करना पड़ा था। News 18 में छपी खबर के मुताबिक आरसीबी के कोच संजय बांगड़ ने कहा है मुझे कोहली पर भरोसा है। कोहली पहले भी इस तरह के खराब दौर देख चुके हैं और उम्मीद है की वो जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें