Advertisement

बारिश के कारण बदल सकते हैं सुपर 4 मैच के वेन्यू , अब इस मैदान पर खेले जाएंगे मुकाबले

Share
Advertisement

Hambantota: एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के मैच और फाइनल को कोलंबो के बजाय अब दक्षिण में स्थित हंबनटोटा में आयोजित किया जा सकता है। एसएलसी के सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। अब एसीसी भी इस बारे में जल्द घोषणा कर सकती है। आपको बता दें कि कोलंबो और कैंडी में भारी बारिश के चलते ये फैसला लिया गया है।

Advertisement

हंबनटोटा में पड़ा हुआ है सूखा

भारत और पाकिस्तान के बीच बारिश के चलते केवल एक पारी का मैच हो पाया था। जबकि भारत और नेपाल का भी मैच बारिश के चलते प्रभावित रहा था। आपको बता दें कि स्थानिय संचार सेवा प्रदाताओं को अपनी सुविधाओं को हंबनटोटा में आयोजित करने को कहा है। क्योंकि बीते कुछ दिनों से हंबनटोटा में सूखा पड़ा हुआ है।

इसका मतलब है कि कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले सुपर 4 के पांच मैच और फाइनल हंबनटोटा में आयोजित किए जा सकते हैं। हंबनटोटा में आखिरी वनडे अगस्त में खेला गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसके बाद इस दोनों देशों के बीच अगले मैच के लिए रिजर्व दिन रखने का भी प्रताव है।

ये भी पढ़ें- नेपाल के क्रिकेटर ने लिया जूते पर विराट का ऑटोग्राफ, बोले कोहली सिर्फ क्रिकेटर नहीं इमोशन हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *