Advertisement

विराट कोहली पर इस देश ने कसा बड़ा तंज, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

विराट कोहली एक बार फिर से सुर्खियों में नजर आ रहें हैं। इस बार उनकी चर्चा भारत में नहीं विदेशों में हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार Iceland  क्रिकेट की तरफ से बड़ी बात कही है। उनके अनुसार भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कुछ वक़्त से उस लय में नहीं दिखाई दिए, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। बीते तीन सालों से टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। तीनों ही साल उनका औसत 30 से नीचे ही रहा है।

Advertisement

2022 में उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में महज़ 26.50 की औसत से 265 रन बनाए थे, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। अब कोहली के इन आंकड़ो को लेकर आईसलैंड क्रिकेट ने उन पर तंज़ कसा है।  आईसलैंड क्रिकेट का कहना है कि क्या कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। सरल शब्दों में कहें तो अईसलैंड की तरफ से खिचाई  की गई है। 

आईसलैंड क्रिकेट की ओर से एक ट्वीट कर पहले तो सलाव किया गया कि क्या कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं किया जा सकता? इसमें विराट कोहली को ही ले लीजिए. इसके बाद उनकी तरफ से कोहली के पिछले तीन साल के टेस्ट आंकड़ों की बात की गई, जो कुछ अच्छे नहीं हैं. 2020 में कोहली के बल्ले से 3 मैचों की 6 पारियों में महज़ 19.33 की औसत से 116 रन निकले थे. इसके बाद 2021 में उन्होंने 11 मैचों की 19 पारियों में 28.21 की औसत से सिर्फ 536 रन बनाए थे। वहीं पिछले साल यानी 2022 में उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में केवल 26.50 की औसत से 265 रन बनाए थे. इसके बाद ट्वीट में आगे लिखा गया, “पिछले 3 साल और 36 पारियों में लगातार औसत दर्जे का प्रदर्शन किया. लेकिन क्या कोहली बैंक में अभी भी पर्याप्त क्रेडिट है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *