Advertisement

महिला एशिया कप में हुआ बड़ा उलतफेर, थाईलैंड ने पहली बार सेमीफाइनल में दी दस्तक

Share
Advertisement

 महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में चौंका देने वाला उलटफेर देखने  को मिला है। ये कमाल कर दिखाया है थाईलैंड की टीम ने जो कि कभी कमजोर टीमों में गिनी जाती है, आज वोही टीम पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में दस्तक दे चुकी है।कहते हैं इस खेल में किस्मत का भी बड़ा खेल होता है। बांग्लादेश के लिए आज यानी 11 अक्टूबर यूएई के साथ होने वाला मुकाबला बेहद अहम था और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में मैच जीतना हा था, एक तरह से करो या मरो का मुकाबला है लेकिन मैच में लगातार इन्द्र देवता का कहर जारी रहा और लंबे इंतजार के बाद बिना टॉस के बाद0 ही उसे रद्द करने का फैसला ले लिया गया।

Advertisement

 मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटे गए लेकिन बांग्लादेश के लिए यह काफी नही था और वह अंकों के आधार पर थाईलैंड से पिछड़ गई और सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई।

बांग्लादेश के बाहर होने के साथ ही चारों सेमीफाइन लिस्ट के नाम भी तय हो गए हैं। भारतीय टीम 6 में 5 मैच जीतकर 10 अंकों और मजबूत रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही। इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम पांच में चार जीत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। जबकि थाईलैंड की टीम 6 मैच में 3 जीत के साथ चौथे स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *