Advertisement

दुनिया के मशहूर Football player हुए पीछे, जानें

Share
Advertisement

इस बार फीफा वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार अंदाज में चल रहा है, बड़े-बडे उल्टफेर होते दिखाई दे रहे हैं। ये कतर विश्व कप में 32 टीमों के बीच ग्रुप दौर का मैच खेला जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार (28 नवंबर) तक सभी टीमों के दो-दो मैच हो गए हैं। हालांकि शुरू में उलटफेर देखने को मिले थे लेकिन उसके कुछ दिनों बाद फिर से पलटवार शुरू हो गया है। अब तक मौजूदा चैंपियन फ्रांस, पांच बार की चैंपियन ब्राजील और दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। चौंकाने वाली बात यही है कि  मेजबान कतर बाहर हो चुका है। अभी भी 28 टीमों के पास अगले दौर में जगह बनाने का मौका है। 

Advertisement

ग्रुप दौर में सभी टीमों के आखिरी मुकाबले 29 नवंबर से शुरू होंगे। अब तक चार मैच अलग-अलग समय पर शुरू हो रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक ग्रुप के दो मैच एक ही समय में होंगे। भारतीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे से एक ग्रुप के आखिरी दो मैच होंगे। वहीं, रात 12:30 बजे से दूसरे ग्रुप के दोनों आखिरी मैच होंगे। फुटबॉल फैंस इस बात को लेकर हैरान हैं कि अलग-अलग समय की जगह एक ही समय में दो मैच क्यों आयोजित होंगे? उन्हें एक बार में दो मैच देखने में परेशानी होगी। फैंस कई तरह के तर्क दे रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *