Advertisement

DC vs GT: रिषभ पंत और अक्षर के खेली धमाकेदार पारी, जड़ा अर्धशतक…दिल्ली ने 20 ओवर में बनाए 224 रन  

Rishabh Pant

Rishabh Pant

Share
Advertisement

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए हैं। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 88 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने  5 चौके और 8 छक्के लगाए। रिषभ के अलावा अक्षर पटेल ने 66 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। गुजरात को मैच जीतने के लिए 225 रन बनाने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में 22 रन और 20 ओवर में 31 रन बटोरे। मोहित शर्मा के आखिरी ओवर में कुल 31 रन आए।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। यह शुभमन का 100वां आईपीएल मैच है। दिल्ली की टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर की जगह शाई होप और ललित यादव की जगह सुमित कुमार को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। 

इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर। 

इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।

ये भी पढ़ें: भोपाल में PM मोदी का रोड शो, पुष्पवर्षा कर रहे लोग…कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *