Advertisement

गुजरात टाइटंस के स्पिनर्स का चला जादू, राजस्थान की हुई करारी हार

Share
Advertisement

आईपीएल 2023 सीज़न में राजस्थान रॉयल्स को अपने घर  जयपुर में गुजरात टाइटंस ने 9 विकेट से हारा दिया। अफगानिस्तान वतन से आने वाले स्पिनर्स के जाल में फंस कर राजस्थान  ने गुजरात के सामने घुटने टेक दिए।

Advertisement

अफगानी स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद ने मिलकर सिर्फ 39 रन दिए और बदले में राजस्थान के 5 बड़े विकेट हासिल कर लिए। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई।

जवाब में गुजरात ने 13.5 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। GT की यह सीजन में सातवीं जीत है। उसके अब 10 मैच में 14 अंक हो गए हैं। गुजरात की टीम सिर्फ 3 मुकाबलों में हारी है। दूसरी ओर, राजस्थान इस हार के बाद चौथे स्थान पर ही है। उसके 10 मैच में 10 अंक हैं। राजस्थान को 5 जीत और 5 हार मिली है।

पीछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे असफल

गुजरात टाइटंस को पहली सफलता कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिलाई। उन्होंने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया। राशिद खान की गेंद को कप्तान संजू सैमसन ने ऑफसाइड की ओर खेला। यशस्वी जायसवाल नॉन-स्ट्राइकर एंड से दौड़ चुके थे। वह एक रन लेना चाहते थे, लेकिन सैमसन क्रीज में ही थे। उन्होंने यशस्वी को वापस जाने के लिए कहा। तब तक मोहित शर्मा ने शॉर्ट थर्डमैन से राशिद खान की ओर शानदार थ्रो कर दिया। यशस्वी संजू के साथ उनके छोर पर खड़े थे और वह वापस क्रीज तक नहीं पहुंच सके। उन्हें राशिद ने रनआउट कर दिया। राजस्थान ने पावरप्ले के छह ओवर में 2 विकेट पर 50 बनाए।

अंत में एडम जैम्पा 7 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। नतीजा यह हुआ कि राजस्थान की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 13 गेंद बाकी रहते 118 रन बनाकर आउट हो गई। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने 15, यशस्वी जायसवाल ने 14 और देवदत्त पडिक्कल ने 12 रन बनाए। इन 4 बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने संभाला मोर्चा

जवाब में गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया। उसने छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए। स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई। गिल को संजू सैमसन ने स्टंप किया। उन्होंने 35 गेंद पर 36 रन बनाए। इस दौरान गिल ने 6 चौके लगाए। गिल के आउट होने के बाद ऋद्धिमान ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर मैच को समाप्त किया।

साहा अंतिम मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हार्दिक पंड्या के धीमे अर्धशतक के कारण टीम 5 रन से हार गई थी। इस मुकाबले में पंड्या ने उसकी कमी पूरी कर दी। अब गुजरात की टीम लगातार दूसरे साल चैंपियन बनने के सबसे करीब नजर आ रही है। जहां तक राजस्थान की बात है, टीम तो पॉइंट्स टेबल में अच्छी स्थिति में है लेकिन कप्तान संजू सैमसन का बल्ला जिस तरह खामोश चल रहा है वह उनके लिए परेशानियां बढ़ाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *