Advertisement

क्रिकेट के बादशाह ने मनाया 64 वां जन्मदिन, इनके नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

Share
Advertisement

आज क्रिकेट जगत के ऐसे सूरमा का जन्मदिन है, जिसको हर कोई पसंद  करता है। आज कपिल देव का जन्मदिन है। इसी सिलसिले में आज हम उन्हीं के बारे में बताएंगे।  

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं,लेकिन कपिल देव के कुछ ऐसे बड़े और खास रिकॉर्ड हैं, जिन्हें आज तक विश्व का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। जानकारी के लिए बता दें कि कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं।

एक नजर कपिल देव के रिकॉर्ड की ओर

कपिल देव के नाम वनडे इंटरनेशनल का एक खास रिकॉर्ड दर्ज है। इसे अभी तक विश्व का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। कपिल ने वनडे फॉर्मेट एक मैच में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक मुकाबले में नाबाद 175 रन बनाए थे। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एकएंड्र्यू साइमंड्स दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए नाबाद 143 रन बनाए थे।

दिग्गज कपिल के इस रिकॉर्ड का महेंद्र सिंह धोनी से एक खास कनेक्शन है। दरअसल धोनी वनडे फॉर्मेट नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वे विश्व में तीसरे स्थान पर हैं। धोनी ने एक मुकाबले में नाबाद 139 रन बनाए थे। इस मामले में विश्व के खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर चौथे स्थान पर हैं। बटलर ने 129 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि कपिल देव भारत के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 225 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 198 पारियों में 3783 रन बनाए। कपिल ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े. वे 131 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। कपिल ने 184 पारियों में 5248 रन बनाए. इस फॉर्मेट में वे 8 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें