Advertisement

सुपर 4 में टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

Share
Advertisement

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर 4 मुकाबलों की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई है. ग्रुप-ए से जहां मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत अपनी जगह बनाने में सफल रहा. वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही। सुपर 4 का पहला मैच 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया सुपर-4 में 10 सितंबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 10 विकेट से जीत हासिल कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम 10 सितंबर को पाकिस्तान से खेलने के बाद 12 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेलेगी. वहीं, भारत अपना आखिरी मैच 15 सितंबर को सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

अन्य टीमों का ऐसा रहेगा सुपर-4 में शेड्यूल

भारत के अलावा मेजबान पाकिस्तान का सुपप-4 में शेड्यूल देखा जाए तो वह 6 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ने के बाद 10 को भारत और 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. वहीं श्रीलंका की टीम 9 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला खेलेगी.  इसके बाद 12 को भारत और 14 को पाकिस्तान से उसका मुकाबला होगा. बांग्लादेश का सुपर-4 में शेड्यूल देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेलने के बाद टीम 9 और 15 सितंबर को श्रीलंका और भारत के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.

कोलंबो में बारिश का साया

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला लाहौर में होने के बाद एशिया कप 2023 के बाकी सभी मैच कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जायेंगे. पल्लेकेले की तरह कोलंबो में भी मैचों के दौरान बारिश के खलल डालने की पूरी संभावना है. ऐसे में खेल रद्द होने का भी खतरा है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप के बीच भारतीय कोच की हुई मौत, रहाणे से लेकर इन दिग्गजों ने पोस्ट कर जताया दुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *