Advertisement

किंग कोहली और हिटमैन के बगैर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के समाने टेके घुटने

Share
Advertisement

किंग कोहली और हिटमैन के बगैर उतरी टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने दूसरे ODI में 6 विकेट से रौंद दिया। 40.5 ओवर में भारतीय टीम 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बना लिए। अब जब वर्ल्ड कप सर पर आ चुका है, इंडियन टीम मैनेजमेंट स्थिर प्लेइंग XI की बजाए म्यूजिकल चेयर खेलने में लगा हुआ है।

Advertisement

सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 115 का टारगेट चेज करने में भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे। यह चिंता की बात थी, लेकिन मैनेजमेंट ने इससे कोई सबक नहीं सीखा। वर्ल्ड कप खेलने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी विंडीज ने दूसरे वनडे में टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

भारत को पहला झटका 90 के योग पर लगा, जब स्पिनर गुडाकेश मोती के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल डाउन द ट्रैक आकर लॉन्गऑफ क्लियर नहीं कर सके। कह सकते हैं कि इस शॉट कि उस वक्त कोई जरूरत नहीं थी। गिल ने 49 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। इसके बाद 91 रन और जोड़कर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

शुभमन ही वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आएंगे

संभावना है कि शुभमन गिल ही वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आएंगे। पर वह पावरप्ले में तेज गति से बल्लेबाजी करने में नाकाम दिखे हैं। साथ ही फील्ड खुलने के बाद शुभमन आसानी से बड़े शॉट्स भी नहीं खेल पा रहे। 55 गेंद पर 55 रन बनाने वाले ईशान किशन का एलिक अथांजे ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में जबरदस्त कैच पकड़ लिया। केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस की विकेट में पेस और बाउंस था। सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल शेफर्ड की गेंद पर 1 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच थमा कर चलते बने।

कप्तान हार्दिक पंड्या का बल्ला शांत

कप्तान हार्दिक पंड्या जेडन सील्स की शॉर्ट बॉल को ढंग से पुल नहीं कर सके और 7 रन बनाकर मिडविकेट पर कैच थमा बैठे। अब सारी उम्मीद उन 2 खिलाड़ियों से थी, जिन्हें वर्ल्ड कप के मिडिल ऑर्डर में चुने जाने की उम्मीद है। यानी संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव। यानिक कैरिया ने 25वें ओवर की पहली गेंद लेग ब्रेक डाली। गेंद टप्पा खाने के बाद टर्न हुई और बैकफुट पर खड़े संजू सैमसन यह समझने में असमर्थ दिखे कि इसे खेलना है या विकेटकीपर के दस्तानों में जाने देना है।

फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने आए संजू के बल्ले का बाहरी किनारा स्लिप फील्डर के हाथों में समा गया और वह 19 गेंद पर 9 रन बनाकर लौट गए। 113 के कुल योग पर आधी टीम इंडिया पवेलियन पहुंच गई। ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज विंडीज गेंदबाजों पर हावी होता नजर नहीं आया। गौर करने वाली बात है कि यह उस टीम का गेंदबाजी आक्रमण है, जो क्वालीफायर्स जीतकर वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं बना सकी।

सूर्या को टॉप ऑर्डर बैट्समैन मानते हैं या फिनिशर?

पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे में भी सूर्यकुमार यादव को स्टार्ट मिला। वह 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी गुडाकेश मोती ने 33वें ओवर की पहली गेंद शॉर्ट एंड वाइट आउटसाइड ऑफ डाली। गेंद को एक्स्ट्रा बाउंस के साथ थोड़ा टर्न मिला। ईशान का कैच लपकने वाले एलिक अथांजे ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में एक और खूबसूरत कैच पकड़कर सूर्या को वापस लौटा दिया। यहां पर आश्चर्यजनक बात है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट देने के बावजूद मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। अब समझ में यह नहीं आया कि वे सूर्या को टॉप ऑर्डर बैट्समैन मानते हैं या फिनिशर?

हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के खेल में प्रैक्टिस की कमी साफ नजर आई। हार्दिक जिस तरह पुल शॉट खेलने में चूके, वह वर्ल्ड कप में परेशानी का सबब बन सकता है। अब इतना समझ आ रहा है कि भारतीय टीम केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठी है। तीनों खिलाड़ी एशिया कप में खेलते नजर आएंगे। तब तक इंडियन टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को 1-2 मौके देकर सीन से पूरी तरह बाहर कर देगा।

संजू को यह बात समझनी होगी कि हर बार की तरह इस बार भी उन्हें लगातार 4-5 वनडे मैच खेलने का अवसर नहीं मिलेगा। उन्हें अचानक बेंच से उठाकर ग्राउंड पर उतारा जाएगा और ऐसे में ही उन्हें परफॉर्म करना होगा। अगर दूसरे वनडे की ही तरह वह चूक जाएंगे, तो भारत के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ व्हाइट बॉल बल्लेबाजों में शुमार रोहित और विराट को पहले ही विंडीज के खिलाफ होने वाली 5 टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

रोहित-विराट की जोड़ी नहीं खेलेगी

आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भी रोहित-विराट की जोड़ी नहीं खेलेगी। ऐसे में इन्हें दूसरे वनडे से रेस्ट देना समझ से परे रहा। छोटे लक्ष्य का वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने पूरी दिलेरी के साथ पीछा किया। 80 गेंद पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाते हुए विंडीज को 6 विकेट से जीत दिला दिया।

कीसी कार्टी ने भी 65 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 48* रन बना दिया। दोनों ने मिलकर विंडीज को सीरीज में बराबरी पर ला दिया। शार्दुल ठाकुर ने 8 ओवर में 40 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, तो वहीं कुलदीप यादव को 8 ओवर में 30 रन देकर 1 सफलता मिली। एक तरफ विराट कोहली मैदान पर पानी पिलाते हुए नजर आए, तो दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा बाउंड्री लाइन पर बैठकर मुकाबले का लुत्फ लेते दिखे। साल 2019 का ODI वर्ल्ड कप गंवाने के बाद हमारे पास प्रयोग करने के लिए काफी समय था।

यह बात इंडियन टीम मैनेजमेंट को नहीं समझ आ रही कि अब प्रयोग करने का वक्त बीत चुका। एक्सप्रेस स्पीड तेज गेंदबाज उमरान मलिक से केवल 3 ओवर डलवाए गए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 6.4 ओवर गेंदबाजी की। बल्लेबाजी के दौरान भी हार्दिक सूर्या से पहले खेलने उतर गए। स्पिनर्स को भी काफी वक्त बाद गेंदबाजी मिली, जब विंडीज कप्तान और कार्टी पूरी तरह जम चुके थे। अंत में इन दोनों ने 91 रनों की अटूट साझेदारी बनाकर मुकाबला खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *