Advertisement

सूर्य कुमार यादव ने जलवा किया कायम, ICC ने दिया विशेष तोहफा

Share
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैचों में तूफानी प्रदर्शन किया है। सूर्या ने साल 2022 में काफी प्रभावित किया. उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1164 रन बनाए। सूर्या को दमदार परफॉर्मेंस का आईसीसी ने खास इनाम दिया है. सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 के लिए ‘मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ के लिए चुना है। सूर्या को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर खास अंदाज में बधाई भी दी है।

Advertisement

सूर्या ने साल 2022 में रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाए. वे एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31 मैचों में 1164 रन बाए. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 187.43 रहा. अहम बात यह है कि उन्होंने 2022 में 68 छक्के जड़े। यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. सूर्या को इस खास प्रदर्शन की वजह से आईसीसी मेन्स टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। आईसीसी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

बीसीसीआई ने सूर्या को खास अंदाज में बधाई है। बोर्ड ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर सूर्या की फोटो शेयर की है और उन्होंने आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर बधाई दी है. बीसीसीआई ने सूर्या का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उनके दमदार प्रदर्शन की झलक है।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1578 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। सूर्या का टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *