Advertisement

भारत-अफ्रीका टी-20 मैच पर अजीब संकट, मुकाबले के लिए अब जनरेटर का सहारा

भारत-अफ्रीका टी-20 मैच
Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलु सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला तिरुवंनतपुरम में 28 सितंबर को खेला जाएगा, लेकिन केरल राज्य के प्रशासन ने 2.5 करोंड़ रुपये का बिल बकाया होने के कारण स्टेडियम की लाइट काट दी है। अब ऐसे में मैच पर संकट छा गया है।

Advertisement

तिरुवंनतपुरम मैच पर एक बड़ संकट छा गया है ग्रीन फिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम का बिजली का बिल बकाया होने के कारण स्टेडियम की बिजली काट दी गई है।

अब बात आती है कि मैच होगा कि नहीं। फैन्स को ये डर सता रहा है कि बिजली कट जाने के कारण कही मैच शिफ्ट न हो जाए लेकिन बता दें कि केरल एसोसिएसन (KCA) के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा है कि मैच तो हर हाल में होकर रहेगा चाहे मैच कराने के लिए जनरेटर का सहारा ही क्यों न लेना पड़े क्योंकि इस मुकाबले के लिए जनरेटर की व्यवस्था कर ली गई है।

KCA के अधिकारी ने कहा, ‘बिजली हो या ना हो, मैच को हर हाल में जनरेटर की सहायता से कराया जाएगा, यही इंटरनेशनल गेम का तरीका है, क्योंकि कोई भी मैच राज्य की बिजली आपूर्ती पर निर्भर नही करता। ग्रीनफील्ड स्टेडियम का स्वामित्व केरल स्पोर्ट्स फैसिलिटी लिमिटेड (KSFL) के पास है।

उनका कहना है कि उन्होंने बिजली बिल का भुगतान किया है। KSFL के अधिकारी कृष्ण प्रसाद ने कहा, ‘यहां एक थिएटर और एक ऑडिटोरियम है। उनके ही बिजली का बिल बकाया है। इससे हमारा कोई मतलब भी नहीं है, ऐसे में हम दूसरों के बिल का भुकतान क्यों करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *