Advertisement

श्रीलंका की जीत का सिलसिला टूटा,फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Share
Advertisement

टीम इंडिया ने सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।  इस मैच में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

Advertisement

भारतीय टीम ने 2023 एशिया कप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मैच 41 रनों के अंतर से जीता और फाइनल के लिए में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।  भारतीय टीम इस मैच में 213 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी।इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.3 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव की गेंदबाजी का जादू एक बार फिर दिखा और उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।  इस मुकाबले में हार के साथ श्रीलंका की वनडे में चली आ रही लगातार 13 मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट गया।

श्रीलंका को पहले 10 ओवरों में लगे 3 बड़े झटके

श्रीलंका की टीम जब इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 7 के स्कोर पर पथुम निसांका के रूप में लगा जो जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।  इसके बाद 25 के स्कोर पर टीम ने अपना दूसरा विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गंवा दिया।  मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टीम को इस मुकाबले में तीसरा झटका 25 के ही स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने के रूप में दिया। पहले 10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंका टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन था।

श्रीलंका ने 99 के स्कोर तक गंवा दिए अपने 6 विकेट

इस मुकाबले में शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद समराविक्रमा और असलंका ने श्रीलंका की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। इस खतरनाक होती जोड़ी को कुलदीप यादव ने उस समय तोड़ा जब समराविक्रमा एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। 68 के स्कोर पर श्रीलंका ने अपना चौथा विकेट खोया।

भारतीय टीम ने इसके बाद श्रीलंका का पांचवां विकेट भी जल्द हासिल करते हुए चरिथ असलंका को पवेलियन भेजा जिनका विकेट भी कुलदीप यादव ने हासिल किया। 99 के स्कोर पर श्रीलंका को छठा झटका कप्तान दसुन शनाका के रूप में लगा और यहां से उनके लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल भरा हो गया था।

धनंजया और वेल्लालागे की जोड़ी ने मैच को बनाया रोमांचक

99 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी श्रीलंका की टीम की पारी को धनंजया डी सिल्वा और इस मैच में गेंद से कमाल दिखाने वाले दुनिथा वेल्लालागे ने संभालते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया।दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 75 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका को इस मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया था। 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे डी सिल्वा का विकेट लेकर रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई।

कुलदीप ने समेटी श्रीलंका की पारी और फाइनल का टिकट किया पक्का

धनंजय डी सिल्वा का विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की सारी उम्मीदें दुनिथा वेल्लागे पर टिक गई थी। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें उस तरह का सपोर्ट नहीं मिल सका। 162 रन पर सातवां विकेट गिरने से श्रीलंका की पारी 172 रन पर सिमट गई।  दुनिथा वेल्लालागे एक छोर पर 42 रन बनाकर इस मैच में नाबाद रहे। इस मैच में भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट हासिल किए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट  हासिल किया।

भारत की पारी में दुनिथा वेल्लालागे की स्पिन का दिखा कमाल

टीम इंडिया की इस मुकाबले में बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। इसके अलावा केएल राहुल ने 39 रन के साथ टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में श्रीलंका के स्पिनरों का जादू भी देखने को मिला, जिन्होंने भारतीय टीम के सभी 10 विकेट झटके।  इसमें 20 साल के स्पिन गेंदबाज दुनिथा वेल्लालागे ने 5 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें- KL Rahul ने लपका ऐसा कैच कि मुंह ताकता रह गया श्रीलंकाई बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *