Advertisement

SRH vs PBKS: सीजन 16 में हैदराबाद खोल पाएगी जीत का खाता, पंजाब से भिड़ंत आज, जानिए प्लेइंग 11

Share
Advertisement

IPL में आज (9 अप्रैल) को सीजन का 14वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। आईपीएल सीजन 16 में पंजाब किंग्स के 2 मुकाबले खेल चुकी है और दूसरी तरफ हैदराबाद पहले 2 मैच खेल चुकी है। जहां एक तरफ पंजाब अपने दोनों मैच जीती है तो दूसरी तरफ हैदराबाद को दोनों मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

पंजाब ने जीते दोनों मैच

पंजाब किंग्स आईपीएल सीजन 16 में दो मैच खेल चुकी है। पंजाब ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। बता दें कि पंजाब ने पहला मैच केकेआर से खेला से खेला था, इस मैच में इस मैच में डीएलएस मेथड के अनुसार पंजाब ने 7 रन से जीत हासिल की। दरअसल, कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर पंजाब ने 191 रन बनाए। भानुका राजपक्षे ने 50 जबकि कप्तान शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली। बारिश की वजह से खेल रोके जाने के समय कोलकाता ने 16 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पंजाब को 7 रन से विजेता करार दिया गया।

पंजाब ने दूसरे मैच में राजस्थान को हराया था। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे। पंजाब से मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 192 रन ही बना पाई, इस तरह दूसरे मैच में भी पंजाब ने 5 रन से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हेड टू हेड में पंजाब की निकली हवा

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं। यहां पंजाब ने महज 7 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद के हिस्से 13 जीत आई हैं। यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में हैदराबाद की टीम पंजाब पर पूरी तरह हावी रही है।

हैदराबाद हारी दोनों मैच

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद सीजन 16 में 2 मैच खेल चुकी है। टीम को दोनों मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद का पहला मैच राजस्थान से हुआ था। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा, इसके जवाब में हैदराबाद 131 रन ही बना सकी। इस मैच में राजस्थान को हैदराबाद के खिलाफ 72 रन से बड़ी जीत मिली। दूसरे मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पंजाब की टीम – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

हैदराबाद की टीम – एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास, 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें