Advertisement

IPL 2023: अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास, 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

Share
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में 7 विकेट से हराया। माही की येलो आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को 157 रन पर समेट दिया। इस टारगेट को चेन्नई ने 11 बॉल रहते आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया। रहाणे आईपीएल सीजन 16 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए। वो आईपीएल के इतिहास में भी सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ीयों की सूची में शामिल हो गए।

Advertisement

रहाणे ने अरशद खान को कूटा

रहाणे ने बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के अरशद खान के ओवर में 23 रन जोड़े उन्होंने इस ओवर में 5 बाउंड्री लगाई। अरशद की पहली गेंद को छक्के के लिए पहुंचाया और 4 गेंदों में 4 चौके जड़ दिए। रहाणे ने अपने आलोचकों को अपनी शानदार पारी से करारा जवाब दे दिया।

रहाणे ने रचा इतिहास

अजिंक्या रहाणे सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ीयों में शामिल हो गए हैं। रहाणे ने शानदार पारी खेलते आईपीएल सीजन 16 में सबसे तेज शतक जड़ा, उन्होंने मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 27 गेंदों में 61 रनों की सलामी बल्लेबाजी की। इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 3 छ्कके की मदद से आईपीएल 2023 के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा रहाणे चेन्नई के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा मोईन चेन्नई की ओर से 19 गेंदों में फिफ्टी जड़ चुके हैं। उन्होंने यह कमाल पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध किया था। वहीं, CSK के लिए सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम दर्ज है। रैना ने 2014 में पंजाब किंग्स के सामने 16 गेंदों में पचासा बना डाला था।

मैच में अजिंक्या रहाणे ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को आसानी से लक्ष्य प्राप्ति के लिए मजबूती दी। इस मैच में चेन्नई ने केवल 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक मुकाबले में CSK जीती, वानखेड़े में चला रहाणे का जादू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *