वर्ल्ड कप टीम के ऐलान से पहले पाकिस्तान को झटका, ये गेंदबाज हुआ 6-8 सप्ताह के लिए बाहर

पाकिस्तान के इस गेंदबाज को एशिया कप में चोट लगी थी और इसके बाद उनका वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल दिख रहा था और अब चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने साफ कर दिया है कि वह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शुक्रवार को वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से पहले झटका लगा है। नसीम शाह को लेकर अभी तक खबरें थी कि उनका वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने साफ कह दिया है कि वह वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा है और छह से आठ सप्ताह के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं। नसीम को हाल ही में एशिया कप-2023 में चोट लग गई थी। तब से उनका वर्ल्ड कप खेलना पक्का नहीं था। अब इंजमाम ने एक शो पर बात करते हुए साफ कर दिया है कि नसीम वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में नहीं होंगे। पीसीबी शुक्रवार को अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करेगा।
नसीम शाह को एशिया कप में सुपर-4 में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में कंधे में चोट लग गई थी। इसी कारण वह 49वां ओवर पूरा किए बिना बाहर चले गए थे। तब से उनकी चोट को लेकर कई तरह की अटकलें थी जिन पर इंजमाम ने विराम लगा दिया है। नसीम शाह जैसे तूफानी गेंदबाज का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है।
ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
नसीम को जब से चोट लगी है तब से ही उनके वर्ल्ड कप खेलने पर संशय था और तब से उनके रिप्लेसमेंट को लेकर बातें हो रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो हसन अली वर्ल्ड कप टीम में नसीम की जगह लेने का प्रबल दावेदार हैं। हसन अली ने पाकिस्तान के लिए 60 वनडे मैच खेले हैं और कुल 91 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे 12 जून 2022 को मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हसन अली की गिनती बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। शुक्रवार को जब चीफ सेलेक्टर इंजमाम टीम का ऐलान करें और इसमें हसन अली का नाम है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
हारिस रऊफ फिट
इंजमाम से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इस बात के संकेत दे चुके थे कि नसीम वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। अब वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। एशिया कप में नसीम के अलावा हारिस रऊफ को भी चोट लगी थी। उन्हें भी ये चोट भारत के खिलाफ खेले गए मैच में लगी थी। रऊफ को लेकर पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो वह फिट हैं और वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं। बाबर ने भी एशिया कप के बाद कहा था कि रऊफ वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। पाकिस्तान ने 1992 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, थाईलैंड को मिली एकतरफा हार