Advertisement

रोहित शर्मा ने एशियाई कप जीतने के लिए भरी हुंकार, 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच

Share
Advertisement

रोहित शर्मा ने खास प्रण लेते हुए एशियाई कप जीतने के लिए पहले से ही हुंकार भर दी है उन्होनें ये मैसेज एक वीडियो के जरिए सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर किया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगी। टीम रोहित शर्मा की अगुआई में वेस्टइंडीज में 5 टी20 की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं और भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी दोनों मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

Advertisement

27 अगस्त से होगा एशिया टूर्नामेंट का आगाज

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप में उतरना है। इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से होगा हालांकि पहले ये टूर्नामेंट श्रीलंका में होने वाला था लेकिन वहां की राजनीतिक अस्थिरता और वहां के मचे बवाल के चलते इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहें हैं कि भारत इस बार एशियाई कप के लिए सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है। रोहित शर्मा ने एशियाई कप की जीत की ललकार के अपने वीडियो को जोश भरे अंदाज में लोगों के सामने पेश किया है।

भारत जीत चुका है 7 बार एशियाई कप

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत एशियाई कप को 7 बार जीतकर अपने झंडे गाढ़ चुका है। 2018 में रोहित शर्मा ने ही एशिया कप में विराट कोहली की गैरहाजिरी में टीम की कप्तानी की थी और उनकी अगुआई में भारत चैम्पियन बना था। अब एक बार फिर भारत कोशिश में लगा है कि इस बार वो अपना जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखे। लेकिन इस बार बतौर कप्तान रोहित की नजर दूसरी बार एशिया कप जीतने पर होगी।

28 अगस्त को भारत खेलेगा मैच

भारत अपने पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद ये दोनों टीमों की पहली बार आमने-सामने होंगी। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।ऐसे में अब टीम इंडिया की नजर उस हार का हिसाब बराबर करने पर होगी। भारत के अलावा श्रीलंका ने 5 और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें