Advertisement

रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरा किया अर्धशतकों का शतक

Share
Advertisement

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरैलंड्स के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय कप्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ फिफ्टी जड़ अर्धशतकों का शतक पूरा कर लिया है.

Advertisement

रोहित शर्मा अर्धशतकों का शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज़ बने. नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए हिटमैन ने 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली.

यह रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे क्रिकेट मे 55वां अर्धशतक था. वे टेस्ट में 16 और टी 20 इंटरनेशनल में 29 फिफ्टी लगा चुके हैं. इस तरह भारतीय कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अर्धशतकों का सैकड़ा पूरा किया.

रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (164), विराट कोहली (136), राहुल द्रविड़ (146), महेंद्र सिंह धोनी (108) और सौरव गांगुली (107) ने ये आंकड़ा पार किया है. रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

 जिन्होंने 21 बार ये आंकड़ा पार किया है. विराट कोहली 14 बार ये आंकड़ा पार करने के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. फिर रोहित शर्मा और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 13-13 बार 50+ स्कोर करने वाले तीसरे बल्लेबाज़ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें